news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के लोगो और वेबसाइट को किया लांच मिर्जापुर : यूपीपीसीएल के अधिकारियों और अडानी पावर के अधिकारियों के बीच विद्युत आपूर्ति समझौते पर किए गए हस्ताक्षर मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : छोटे से गांव के किसान का बेटा लंदन में जीता मेयर का चुनाव, पिता नहीं रखते अपने पास मोबाइल, 5 साल पहले लंदन गए थे एमटेक करने

मिर्जापुर: अपने उत्पादों को फ्लिपकार्ट के माध्यम से विक्रय हेतु दिया गया प्रशिक्षण

मिर्जापुर: अपने उत्पादों को फ्लिपकार्ट के माध्यम से विक्रय हेतु दिया गया प्रशिक्षण

  •   जेपी पटेल
  •  2025-05-22 21:27:01
  •  0

मिर्जापुर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन ऑडिटोरियम में उद्योग विभाग द्वारा फ्लिपकार्ट के सहयोग से फ्लिपकार्ट समर्थ कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में ओडीओपी से जुड़े उद्यमी हस्तशिल्पी व सेल्फ हेल्प ग्रुप तथा व्यापारियों को फ्लिपकार्ट पोर्टल पर किस प्रकार वह अपना रजिस्ट्रेशन कर अपने उत्पादों को फ्लिपकार्ट के माध्यम से विक्रय करने हेतु कैसे पोर्टल से जुड़ सकते हैं और पोर्टल पर अपना सेलर के रूप में विक्रेता के रूप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं उसकी जानकारी दी गई तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराए गए 20 से ज्यादा लोगों के द्वारा कैंप में फ्लिपकार्ट पोर्टल पर अपना पंजीयन कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार द्वारा कैंप में सेल्फ हेल्प ग्रुप की दीदियों, बैंक सखियों के उत्पादों को देखा कि वह क्या उत्पाद बना रही हैं एवं उनको प्रोजेक्टर के माध्यम से यह बताया गया कि आप जो स्थानीय बाजार में अपने उत्पादों को बेच रहे हैं वह कितने कम दाम पर बेच रहे हैं जबकि ई-कॉमर्स पर ऑनलाइन के माध्यम से वही उत्पाद कितने अधिक मूल्य पर बिक रहे हैं उनके द्वारा इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उनके उत्पादों की बिक्री में न केवल संख्या में वृद्धि होगी बल्कि उनकी पहुंच भी एक बहुत बड़े क्षेत्र तक पहुंचेगी जो कि अभी केवल स्थानीय स्तर पर ही विक्रय हो रहे हैं जैसे एलइडी बनाने वाली महिला, मसाला पैकिंग करने वाली महिला, उद्यमी साफ सफाई के समान, टॉयलेट क्लीनर, फ्लोर क्लीनर बनाने वाली महिला, उद्यमी तथा विंध्य ब्रांड से बिकने वाले सेनेटरी नैपकिन वालों ने अपने उत्पादों को दिखाया तथा उनको यह सुझाव दिया कि आप किस तरह अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ा सकते हैं। लोगों तक किस तरह से ज्यादा पहुंच सकते हैं विंध्य सेनेटरी नैपकिन के प्रवर्तक को सुझाव दिया कि वह बाजारों में अपने होर्डिंग पोस्टर तथा स्कूलों कॉलेजों व कस्तूरबा विद्यालयों में अपने बॉक्स रखकर अपने उत्पाद को अधिक संख्या में बेच सकते हैं और लोगों तक पहुंच बना सकते हैं कैंप की विशेष बात यह रही कि पटेहरा से श्रीमती कलुई जो की हाथ से चलने वाला पंखा बनाती है वह भी अपने उत्पाद को लेकर आई और उनको जिस भी माध्यम से जानकारी हुई लेकिन उनका उत्साह देखकर कि वह की किस तरह में अपने उत्पाद को ऑनलाइन बेच सकती हूं अपनी बिक्री बढ़ा सकती हूं यह एक विशेष उपलब्धि रही की एक महिला जो बिल्कुल अनपढ़ है एक बिल्कुल गांव के देहात दूर दराज में केवल जो महीने में केवल अपने 60-70 पंखे ही बेच पाती हैं वह भी अपने उत्पाद को लेकर आई और उन्होंने यह इच्छा जाहिर की कि मैं भी अपने उत्पादों को अधिक से अधिक संख्या में बेच सकूं इस तरह के आयोजनों से मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में जागृति आती है तथा एक दूसरे को देखकर वह लोग प्रेरित होते हैं कि कैसे हम अपने उत्पादों को बढ़ाएं अधिक से अधिक बेच सकंे या कैसे अधिक से अधिक लाभ कमाए। कैंप में संयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार टीसीएनआरएलएम बन रहा है। पीओ नोएडा राजीव कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे तथा अपने-अपने विभाग द्वारा योजनाओं का भी प्रस्तुतीकरण किया गया संयुक्त उद्योग द्वारा अपनी अन्य योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा ओडीओपी टूल किट योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई।

Tag :  

संबंधित पोस्ट