news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के लोगो और वेबसाइट को किया लांच मिर्जापुर : यूपीपीसीएल के अधिकारियों और अडानी पावर के अधिकारियों के बीच विद्युत आपूर्ति समझौते पर किए गए हस्ताक्षर मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : छोटे से गांव के किसान का बेटा लंदन में जीता मेयर का चुनाव, पिता नहीं रखते अपने पास मोबाइल, 5 साल पहले लंदन गए थे एमटेक करने

मिर्जापुर : मण्डलायुक्त ने ई ऑफिस के क्रियान्वयन की स्थिति के सम्बन्ध में विभागों के साथ बैठक कर ली जानकारी

मिर्जापुर : मण्डलायुक्त ने ई ऑफिस के क्रियान्वयन की स्थिति के सम्बन्ध में विभागों के साथ बैठक कर ली जानकारी

  •  
  •  2025-05-22 21:14:59
  •  0

मिर्जापुर मण्डल केे तीनों जनपदों में ई-आॅफिस केे क्रियान्वयन हेतु मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने आज कुल 51 मण्डलीय कार्यालयों के अधिकारियों/नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर ई-आॅफिस के क्रियान्वयन की स्थिति व प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के नोडल अधिकारी/अधिकारी व उसके स्टाफ का डीएससी न बना हो वें अपने सम्बन्धित विभागाध्यक्ष के नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर तत्काल डीएससी बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शाासन के निर्देशानुसार 31 मई 2025 के बाद कोई भी विभाग आॅफलाइन पत्रावलियों का संचालन न करके ई-आॅफिस के माध्यम से कार्य करना प्रारम्भ करें। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त व अपर आयुक्त प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम अपने कार्यालय से सम्बन्धित सभी पत्रावलियों का संचालन शत प्रतिशत 01 जून से ई-आॅफिस के माध्यम से सुनिश्चित किया जाय। इस दौरान सम्भागीय परिवहन अधिकारी, उप निदेशक मत्स्य, दिव्यांगजन, पिछड़ावर्ग, निबन्धक, विपणन व मण्डी, पंचायत, कृषि, मुख्य अभियन्ता लोकनिर्माण विभाग, संयुक्त निदेशक माध्यमिक सहित सभी 51 मण्डलीय कार्यालयों के कुल कार्मिकों की संख्या बनाये गये डीएससी, वीपीएन कनेक्शन, कम्प्यूटरों की संख्या व अब तक ई ऑफिस पर पत्रावलियों का संचालन के प्रगति की जानकारी ली गयी। इस अवसर पर ई-आॅफिस के संचालन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण भी दिया गया। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन डा0 विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या रामनारायण यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Tag :  

संबंधित पोस्ट