मिर्जापुर जनपद में गंगा नदी में डूबने से मामा भांजे की मौत हो गई. भांजा मामा के बर्थडे में भदोही से शामिल होने आया था. गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से हादसा हो गया. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे मामा भांजा के शव को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.मामा भांजे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर जांच में जुट गई है.
मिर्जापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के बैसुखिया गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया.गंगा नदी स्नान करने गए मामा भांजे स्नान करते समय डूब गए. बाहर बैठे दो साथियों ने मामा भांजे डूबने की जानकारी घर वालों को दी, घर वाले गंगा नदी पर मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे मामा भांजे के शव को बरामद कर जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र के भदईपुर गांव के रहने वाला राजा बाबू 18 वर्ष अपने मामा के घर बैसुखिया देहात कोतवाली मिर्जापुर बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया हुआ था. मामा के लड़के रामकुमार 15 साल के साथ गंगा स्नान करने मंगलवार को अपने दो साथियों के साथ गए. मामा रामकुमार और भांजा राजा बाबू गंगा स्नान करने लगे दो साथी बाहर बैठे थे इस दौरान मामा भांजे गंगा नदी में गहरे पानी में चले जाने से डूब गए बाहर बैठे दो साथियों ने दौड़कर घर वालों को बताया घरवालों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर लिया गया. अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया दोनों की मौत से परिवार में कोहरा मच गया.
सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि बैसुखिया गांव में चार युवक गंगा स्नान करने गए हुए थे. जिसमें दो गंगा स्नान कर रहे थे दो बार बैठे थे. स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से दो कि डूबने से मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर जांच में जुट गई
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.