मिर्जापुर जनपद में दूल्हे ने दुल्हन को हेलीकॉप्टर से उड़ाकर ससुराल लाया है.हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने पर गांव में देखने वालों की भीड़ उमड़ी.दादी के कहने पर दूल्हे ने दुल्हन को हेलीकॉप्टर से ससुराल लाया है.लालगंज क्षेत्र के उसरी खमरिया गांव से दुल्हन को पड़री क्षेत्र के अकसौली गांव लाया दुल्हन.
पहले की शादियों में बंदूक से फायरिंग करने या सैकड़ों गाड़ियों से बरात जाने के कारण चर्चा होती थी, लेकिन अब शादी में हेलीकॉप्टर की चर्चा हो रही है.कहि दुल्हन की इच्छा पूरी करने के लिए दूल्हा हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंच रहा है तो कही अपने शौक को पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर लेकर जा रहे हैं तो मिर्जापुर में भी दादी के कहने पर दुल्हन हेलीकॉप्टर से ससुराल लाओ तो एक दूल्हे ने अपने पत्नी की विदाई हेलीकॉप्टर से कराकर दुल्हन को ससुराल लेकर पहुंचा.गांव में हेलीकॉप्टर पहुंचने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई.इस दौरान पुलिस मौजूद रही. हेलीकॉप्टर का पंखा रुकने के बाद परिजनों के साथ गांव वाले भी पहुंच कर इस खुशी के पल को मोबाइल में कैद किया.
पड़री थाना क्षेत्र के अकसौली गांव के रहने वाले रोहित कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं इनकी शादी लालगंज थाना क्षेत्र के उसरी खमरिया गांव की रहने वाली प्रिया से 5 मई को होना तय थी. दूल्हे की दादी ने इस बीच दूल्हे रोहित से कहा की बहू को हेलीकॉप्टर की डोली में लेकर आओ. दूल्हे रोहित ने दादी की मनोकामना पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर बुक करा कर करीब 5 से 6 लाख रुपये खर्च कर 6 मई को बरात से होलीकॉप्टर में दुल्हन को बैठाकर अपने गांव पहुंचा.
दूल्हे रोहित ने अपनी शादी को ख़ास और दादी की इच्छा पूरी करने के लिए प्रशासन से भी मंजूरी ली थी. जिसके बाद गांव में और ससुराल में एक एक हेलिपैड का निर्माण करवाया गया था. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद रही. गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर से विदाई कराकर ससुराल पहुंची दुल्हन और हेलीकॉप्टर की देखने के लिए पूरा गांव इक्क्ठा हो गया.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.