news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : एक दिन के मुनाफे से आजादी के पहले बना ओझला पुल जर्जर होने पर किया जा रहा सौंदर्यीकरण, निर्माण कार्य पूरा होने से पहले चढ़ा भ्रष्टाचार के भेंट,गिर रहे छत दीवार

मिर्जापुर : एक दिन के मुनाफे से आजादी के पहले बना ओझला पुल जर्जर होने पर किया जा रहा सौंदर्यीकरण, निर्माण कार्य पूरा होने से पहले चढ़ा भ्रष्टाचार के भेंट,गिर रहे छत दीवार

  •   जेपी पटेल
  •  2025-04-15 17:04:43
  •  0

मिर्जापुर नगर पालिका में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.सौंदर्यीकरण का काम पूरा होने से पहले ही छत और दीवार गिरने लगे है.ठेकेदारों ने अपने फायदे के लिए पत्थर के जगह ईट, प्लास्टिक पेंट की जगह पेंट,बिना सरिया का छत ढाल दिया है.इलाके के तीन सभासदों ने ठेकेदार पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया हैं. नगर पालिका अध्यक्ष से चार बार संपर्क करने के बाद भी भ्रष्टाचार के मामले में कोई जवाब नहीं दिया. सभासदों ने मानक के अनुसार काम कराने और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ओझला नदी पर बना पुल अपने वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है. पुल का निर्माण रुई के व्यापारी ने एक दिन की मुनाफे की कमाई से निर्माण कराया था. करीब 300 साल पुराना ओझला का पुल जर्जर हो चुका है. जर्जर ओझला पुल का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. लेकिन काम पूरा होने से पहले ही भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया है. निर्माण कार्य पूरा होने से पहले छत और दीवार गिरने लगे है.ठेकेदारों ने अपने फायदे के लिए पत्थर के जगह ईट, प्लास्टिक पेंट की जगह साधारण पेंट,बिना सरिया का छत ढाल दिया है.यह हम नही बल्कि इलाके के तीन सभासदों ने आरोप लगाया है.सभासदों ने बताया कि ओझला के पुल का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. 60 लाख रुपये इसके लिए बजट आया है. निर्माण कर पूरा होने से पहले ही छत गिर रहा है एट लगाया जा रहा है प्लास्टिक पेट की जगह साधारण पेंट किया जा रहा है बिना सरिया का छत डाल दिया जा रहा है जिसके वजह से छत गिर रहा दीवार क्रेक हो रहे है. मानक के विपरीत ठेकेदार काम कर रहा है. जेई और एई से मिलकर ठेकेदार ने अधिकारियों को अंधेरे में रखकर आधे से ज्यादा रनिंग पेमेंट कर लिया है.

मिर्जापुर शहर से मां विंध्यवासिनी धाम को ओझला पुल जोड़ता है यह आजादी के पहले का पुल है. इस पुल का निर्माण रुई व्यापारी परशुराम गिरी ने एक दिन के मुनाफे से करवाया था. आज भी यह पुल अपने वास्तुकला का एक सुंदर नमूना है. कारीगरों द्वारा ऐसे ऐसे नक्काशियां की गई हैं, जो देखने लायक है.पुल के नीचे से सीढ़ी बनी है उसके सहारे ऊपर आने का रास्ता है ऊपर कमरे बने हैं पहले विश्राम लोग किया करते थे. ओझला पुल के सौंदर्यीकरण को लेकर बसही वार्ड के सभासद के पति विकास यादव,कंतित वार्ड के सभासद के बेटे राजकुमार दुबे और रुखड़ घाट के सभासद धीरज कुमार सोनकर ने बताया कि ओझला पुल जर्जर हो चुका था हम लोगों ने कई बार इसकी मांग की थी. जिसको लेकर 60 लख रुपए बजट दिया गया है पुल के सौंदर्यीकरण के लिए.आरोप लगाया की पुल का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही छत गिर रहा है दीवार जगह-जगह फट गया है टूट रहा है. पत्थर की जगह ईट लगाया जा रहा है, प्लास्टिक पेंट के जगह साधारण पेंट किया जा रहा है. पुरी तरह से मानक के विपरीत ठेकेदार काम कर रहा है.जेई एई से मिलकर ठेकेदार ने अधिकारियों और अध्यक्ष को अंधेरे में रखकर आधे से ज्यादा का रनिंग पेमेंट कर लिया है. इस रास्ते से जिले के आलाधिकारी मां विंध्यवासिनी मंदिर आते और जाते हैं इसके बावजूद भी ठेकेदार को डर नहीं लग रहा है. ठेकेदारों ने मानक के अनुसार काम कराने और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वही इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी से जब संपर्क किया गया तो चार बार उन्हें फोन कर चार दिन में संपर्क किया गया. बहाना बनाते हुए अगले दिन वर्जन देने की बात करते थे. फिलहाल सभासदों ने बड़ा आरोप लगाया है, अब देखना होगा नगर पालिका अध्यक्ष या जिले के अधिकारी क्या कार्रवाई ठेकेदार के खिलाफ करते हैं.

Tag :   मिर्ज़ापुर नगर पालिका घोटाला ओझला पुल

संबंधित पोस्ट