मिर्जापुर जनपद में प्रेमी युगल का आम के पेड़ से लटकता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.शादीशुदा मौसेरी बहन से प्रेमी प्यार करता था. मध्य प्रदेश से तीन दिन पहले भागकर घर लाया था घर वाले ने विरोध किया तो जान दे दी.पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर जांच में जुट गई है.
मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के निनवार उत्तर गांव के तालाब के पास स्थित आम के पेड़ में रस्सी के सहारे प्रेमी युगल का शव लटकता मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.बताया जा रहा है लालगंज थाना क्षेत्र के निनवार उत्तर गांव के रहने वाला प्रेमी गोपाल दुबे अपने मौसेरी बहन गायत्री उर्फ गुड़िया से प्रेम करता था. मौसी की बहन गायत्री मध्य प्रदेश सतना हनुमान नगर नई बस्ती की रहने वाली थी. शादीशुदा थी उसके दो बच्चे है. तीन दिन पहले गोपाल दुबे निनवार उत्तर अपने गांव भगाकर लेकर आया था. गांव से थोड़ी दूर तालाब पर आम के पेड़ में सोमवार की भोर में संदिग्ध स्थिति में एक ही रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर झूल गए और दोनों की मौत हो गई. सुबह ग्रामीणों ने देखा की आम के पेड़ में रस्सी के सहारे दो लोग झूले हुए हैं जिसकी सूचना परिजनों को दिया परिजन मौके पर पहुंचकर पुलिस को दी सूचना. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दोनों शवो को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मृतक गोपाल दुबे के मौसी की लड़की मध्य प्रदेश सतना हनुमान नगर नई बस्ती निवासी गायत्री उर्फ़ गुड़िया तीन दिन पहले गांव में आई हुई थी और वह भी शादीशुदा थी उसके दो बच्चे थे एक बच्चे की उम्र 12 वर्ष और दूसरे बच्चे की उम्र 10 वर्ष है.घटना से परिवार सदमे में है परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.
लालगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया की शादीशुदा एक महिला और एक युवक का फांसी के फंदे से लटकता आम के पेड़ पर शव मिला है. युवक गांव का ही था और महिला मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली थी. लड़की के ससुराल पक्ष व मायके पक्ष दोनों को बुलाया गया है. बताया जा रहा है दोनों का प्रेम प्रसंग था. फिलहाल हत्या की आत्महत्या दोनों पहलू से जांच की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.