मिर्जापुर जनपद में नशे की हालत में एक युवक ने सड़क के फुटपाथ पर लेटे युवक के गर्दन पर पेशाब किया है. सड़क के फुटपाथ पर नशे में पेट के बल लेटे युवक पर उसके साथी ने पेशाब किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक अपने साथी के ऊपर गर्दन पर नशे की हालत में पेशाब करता हुआ दिखाई दे रह रहा है. युवक का साथी सड़क के फुटपाथ पर नशे के के चलते पेट के बल लेटा हुआ है वह गर्दन पर पेशाब करता दिखाई दे जा रहा है. किसी ने इस दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.बताया जा रहा है यह विडियो बुधवार का है. शेरपुर गांव का रहने वाला अमरनाथ सिंह और कोलूंद गांव का रहने वाला मुकेश दोनों बाइक से चुनार थाना क्षेत्र के बेला गांव जाकर शराब पी वापस लौटे शेरपुर में नशे में होने के चलते मुकेश सड़क के फुटपाथ पर पेट के बल लेट गया उसका साथी अमरनाथ सिंह उसके गर्दन पर पेशब करने लगा तो किसी ने इस दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो वायरल हो रहा है.
अदलहाट थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पेशाब करने का वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जा रही है.जांच के बाद जल्द ही आरोपी को गिरफ़्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.