मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर जिले में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को उबारने की बड़ी पहल की है.इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्रक भेजकर मिर्जापुर में ट्रांसपोर्ट नगर के स्थापना की मांग किया है.ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना से माल एवं यात्री परिवहन की व्यवस्था व्यवस्थित और समयबद्ध होने से राजस्व वृद्धि होगी, इससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी.उन्होंने कहा कि मिर्जापुर का ट्रांसपोर्ट व्यवसाय उपभोक्ताओं को लाने ले जाने में अहम भूमिका निभाता है. वर्तमान में जनपद का ट्रांसपोर्ट व्यवसाय अनिश्चितताओं के दौर से गुजर रहा है. ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की समस्याओं के प्रति गंभीरता दिखाते हुए और नो एंट्री का समय अधिक होने के कारण उपभोक्ता वस्तुओं और माल ढुलाई में विलंब होने से व्यापारियों को परेशानी उठाना पड़ता है. इसका प्रतिकूल प्रभाव क्षेत्र की व्यापारिक गतिविधियों पर पड़ता है. क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट सेवाओं के बेहतर समन्वय के लिए मिर्जापुर क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना की जाए, जिससे व्यापारिक गतिविधियां बेहतर ढंग से संचालित हो सकें.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.