news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : रेलवे के पीलर से दुकानदार की छिन जाएगी चार पीढ़ी से चल रही रोजी रोटी

मिर्जापुर : रेलवे के पीलर से दुकानदार की छिन जाएगी चार पीढ़ी से चल रही रोजी रोटी

  •   जेपी पटेल
  •  2025-03-29 22:20:30
  •  0

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर विकसित भारत योजनान्तर्गत मुख्य गेट को सौन्द्रीकरण कर चमकाएं जाने की चल रही कवायत को लेकर विरोध के स्वर तेज हो गए हैं. आस-पास के दुकानदार ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए मुख्य गेट पर बन रहे रेलवे के पीलर से अपने को खतरा बताते हुए कहा कि उससे उनकी रोजी-रोटी चली जाएगी.स्टेशन रोड के रहने वाले राजकुमार, सोनू ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि वह लोग पिछले दो दशक से ज्यादा समय से दुकान मय जमीन स्टेशन रोड पर चाय व नाश्ता की दुकान काफी दिनों से चलाते आ रहे है. जिनका मूल रूप से किराया मांग पुस्तिका के मूल नम्बर 1-2 के रजिस्टर्ड में दर्ज है. वह नगर पालिका परिषद मिर्जापुर व बिजली का बिल, गृहकर, जलकर भी जमा करते हुए आ रहे हैं. जहां उन्हें हक व अधिकार हासिल है, लेकिन रेलवे विभाग द्वारा मनमानी तौर पर आवंटित किये गये भूमि में जबरदस्ती तरीके पीलर गाड़कर उनके अधिकार को समाप्त कर देने का प्रयास किया जा रहा है.जिससे उनक पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जायेगा और आवंटित किये गये भूमि की बदल जायेगी. रेलवे की इस मनमानी से वह लोग हैरान व परेशान हैं.उन्होंने जिलाधिकारी सहित रेलवे के अधिकारियों से मांग किया है कि उनको एलॉट हुए भूमि दुकान के अगल-बगल भूमि पर रेलवे विभाग द्वारा विस्तारवादी नीति को रोकते हुए उनको एलाट हुए भूमि के अगल-बगल पीलर का निर्माण होने से रोका जाना जरूरी एवं न्यायसंगत है. उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेश के तहत नगर पालिका परिषद द्वारा एलाट किये गये भूमि व दुकान के अगल-बगल किसी भी पीलर को लगाने से रोकने के लिए रेलवे विभाग, मिर्जापुर को आदेश किए जाने की गुहार लगाई है. वहीं दूसरी ओर रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि रेलवे का जो भी कार्य हो रहा है वह उनके अपने क्षेत्र, भूमि में हो रहा है.रेलवे की मंशा न तो किसी को उजाड़ने की है और ना ही किसी की भूमी पर दखल करने की रही है, जहां तक पीलर का मामला है वह रेलवे के अपने भूमी में कराया जा रहा है, पीलर का निर्माण रेलवे के अधिकार क्षेत्र की भूमि में ही होगा, ताकि किसी को कोई परेशानी न होने पाएं

Tag :  

संबंधित पोस्ट