मिर्जापुर जिले की पुलिस ने भदोही के बाहुबली और पूर्व विधायक विजय मिश्रा के समधी रमेश चंद्र मिश्रा को गिरफ्तार किया है.धमकी और रंगदारी मांगने की धारा में मुकदमा दर्ज कर रमेश चंद्र मिश्रा को जेल भेजा गया.विजय मिश्रा केस में वादी रहे कृष्ण मोहन तिवारी के बेटे सूर्यकमल तिवारी ने 2024 में मुकदमा दर्ज कराया था.
भदोही जनपद के बाहुबली और पूर्व विधायक विजय मिश्रा तो जेल में है उनके रिश्तेदारों पर भी अब शिकंजा कसा जा रहा है. पूर्व विधायक विजय मिश्रा के सगे समाधि रमेश चंद्र मिश्र को धमकी और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.दरअसल भदोही जनपद के थाना गोपीगंज के कौलापुर गांव के रहने वाले सूर्यकमल तिवारी उर्फ सूरज तिवारी ने 21 जुलाई 2024 को शहर कोतवाली में नामजद पूर्व विधायक विजय मिश्रा के समधी रमेश चंद मिश्रा के खिलाफ धमकी एवं रंगदारी मांगने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी थी.पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. जांच अधिकारी जिगना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त रमेशचन्द्र मिश्रा को पुलिस टीम के साथ 24 मार्च 2025 को कटरा कोतवाली क्षेत्र के मानसी वाला के पास से गिरफ्तार कर जेल दिया है.
शहर कोतवाली प्रभारी नीरज पाठक ने बताया की 2024 की जुलाई में धमकी और रंगदारी मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था इसी मामले में रमेश चंद्र मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.गिरफ्तार रमेशचन्द्र मिश्रा पूर्व विधायक विजय मिश्रा का सगे समधी है जो धनवन्तरिया थाना चौरी जनपद भदोही हाल का पता महन्त शिवाला थाना कटरा जनपद मिर्जापुर का रहने वाला है. पुलिस इसे कई महीनो से तलाश कर रही थी.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.