मिर्जापुर जिले में एक बाइक पर 6 नाबालिग लड़के सवार होकर सड़क पर रफ़्तार भर रहे हैं.मिर्जापुर प्रयागराज हाइवे पर नाबालिगों के द्वारा रफ़्तार भरने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सीओ सिटी ने ट्रैफिक इंचार्ज और संबंधित थाने को जांच का आदेश दिया है .कहां मानक से अधिक बाइक पर बैठे लड़कों के खिलाफ शीघ्र की कार्रवाई जाएगी.
मिर्जापुर जनपद में यातायात जागरूकता अभियान का सड़कों पर असर नहीं दिखाई दे रहा है. जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस और थाने की पुलिस होमगार्ड सड़कों पर ड्यूटी करते नजर आते हैं इसके बावजूद भी बेधड़क वाहन चलाने वाले लोग यातायात का धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे है ताजा मामला कटरा कोतवाली इलाके के बसही के पास मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे पर एक बाइक पर 6 नाबालिग लड़के रफ्तार भर रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस इन स्टंटबाज युवकों की पहचान करने में जुट गई है. यह हाल नटवा चौकी के चंद कदम दूरी का है तो जिले में अन्य सड़कों और हाईवे पर क्या हाल होगा.
बताया जा रहा है वायरल वीडियो मिर्जापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र के बसही सेमफोर्ड स्कूल के पास का है. शनिवार 10:45 बजे सुबह एक बाइक पर 6 युवक रफ्तार भर रहे थे सड़क पर स्टंट बाजी करते देख किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. वीडियो साफ दिखाई दे रहा है कि थोड़ी सी भी चूक हो जाये तो बड़ी घटना घट सकती है.यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने नाबालिगों के मामले को लेकर सीओ सिटी विवेक जावला ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो संज्ञान में आया है मानक से अधिक कुछ लड़के एक बाइक पर बैठकर सवारी कर रहे हैं. इसको लेकर तत्काल ट्रैफिक इंचार्ज और संबंधित थाने को जांच का आदेश दिया गया है. शीघ्र ही इन लड़कों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.