मिर्जापुर: सपा प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल मिर्जापुर पहुंचे.सपा प्रदेश छात्र सभा का महासचिव बनाए जाने के बाद पहली बार मिर्जापुर जनपद में आगमन होने पर कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह कुँवर ऋतेश सिंह पटेल का जमकर स्वागत किया.जिला पार्टी कार्यालय पहुंचकर कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने प्रेस वार्ता कर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.
सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर पहली बार मिर्जापुर जनपद में आगमन होने पर कुँवर ऋतेश सिंह पटेल का तिलठी, चील्ह, शास्त्री पुल, नटवां, बथुआ,भरूहना पर छात्र सभा, युवजन सभा, लोहिया वाहिनी और यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जगह-जगह जोरदार स्वागत किया. सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सपा पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में पहुंच डाॅ0 राम मनोहर लोहिया के मूर्ति पर माल्यार्पण कर सभागार में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश महासचिव ऋतेश सिंह पटेल ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है. उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पालन करूंगा. सपा के युवा सिपाही भाजपा सरकार के खिलाफ आम जनता को एकजुट करने में जुटे हुए है.उन्होंने कहा कि पीडीए कार्यक्रम पूरी तरह से सफल होगा. यह आम जनता की मांग थी और जनता गठबंधन के बाद स्वयं हमारा नेतृत्व कर रही है.कहा कि पिछली सपा सरकार की योजनाओं को लटका कर और बंद कर वर्तमान सरकार ने सिर्फ जनता को परेशान करने का काम किया है.युवा साथियों की टीम आम जनता को जागरूक करने का काम कर रही है. कहा कि प्रदेश में अराजकता की स्थिति है. गौ तस्करी के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या की जा रही है.भाजपा की सरकार में किसान, व्यापारी, छात्र, बेरोजगार सभी परेशान है.
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि युवा, नौजवान, छात्र सभी अखिलेश यादव को देख रहे है. उन्होने कहा 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी.
इस मौके पर स्नातक विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल, आशीष यादव, मुन्नी यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, जैन कुशवाहा, रोहित शुक्ला ‘लल्लू, सुनील पटेल के साथ सैकड़ो नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.