मिर्जापुर के एक सरकारी स्कूल के छात्र पढ़ाई की जगह झाड़ू सड़क पर लगा रहे है.शिक्षक सफाई कर्मियों की जगह स्कूली छात्रों से सफाई खड़े हो कर करा रहे हैं.शिक्षक ने कहा हमारे प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सफाई कर रहे, छात्र कर रहे तो क्या हुआ.छात्रों के द्वारा सड़क पर झाड़ू लगाने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा,बीएसए ने जांच का आदेश दे दिया है.
मिर्जापुर के छानवे ब्लाक के कामापुर भौंवहरा प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं स्कूल के बाहर सड़क पर झाड़ू लगा रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शिक्षक खुद खड़ा होकर झाड़ू लगवा रहे हैं.अच्छा तो तब होता जब शिक्षक भी सफाई कर रहे होते लेकिन शिक्षक घूम रहे छात्र ने झाडू लगा रहे है जब शिक्षक सर पूछा गया तो कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सफाई करते है और छात्र करेंगे तो क्या हो जाएगा.
वायरल वीडियो को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने फोन पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है खंड शिक्षा अधिकारी छानबे को जांच के लिए भेजा गया है शिक्षक और छात्रों से पूछताछ करने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.