news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

सोनभद्र : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में तीन बहनों ने किया कमाल,एक साथ यूपी पुलिस भर्ती सिपाही की परीक्षा की पास

सोनभद्र : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में तीन बहनों ने किया कमाल,एक साथ यूपी पुलिस भर्ती सिपाही की परीक्षा की पास

  •   जेपी पटेल
  •  2025-03-13 23:57:22
  •  0

सोनभद्र : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में तीन बहनों ने कमाल कर दिया है.एक साथ यूपी पुलिस भर्ती सिपाही की परीक्षा पास की है.गांव में ही रहकर की पढ़ाई और तैयारी किया करती थी.पिता किसान है.

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी हो चुका है. सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के करकी गांव की तीन सगी बहने एक साथ यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पास की है.इसके चलते गांव में जश्न का माहौल है.सुमन सिंह पटेल, मंजू सिंह पटेल और आराधना सिंह पटेल सिपाही बन गई है. पिता अनिल सिंह पटेल किसान है माता राजकुमारी देवी गृहणी है.तीनों बेटियों ने अपने माता पिता का नाम रोशन केवल सोनभद्र में ही नही पूरे प्रदेश में किया है.

बताया जा रहा है सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के करकी गांव के किसान अनिल सिंह पटेल की तीन बेटियां दो बेटे हैं. अनिल सिंह अपने तीनों बेटियों को बेटों की तरह पढ़ते थे. गांव में ही रहकर कर तीनों बेटियों ने पढ़ाई की और पुलिस की तैयारी की जिसमें उन्हें कामयाबी मिली है. बेटियों की सफलता को लेकर गांव से लेकर रिश्तेदार तक आकर घर पर बधाई दे रहे हैं.

Tag :  

संबंधित पोस्ट