सोनभद्र : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में तीन बहनों ने कमाल कर दिया है.एक साथ यूपी पुलिस भर्ती सिपाही की परीक्षा पास की है.गांव में ही रहकर की पढ़ाई और तैयारी किया करती थी.पिता किसान है.
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी हो चुका है. सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के करकी गांव की तीन सगी बहने एक साथ यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पास की है.इसके चलते गांव में जश्न का माहौल है.सुमन सिंह पटेल, मंजू सिंह पटेल और आराधना सिंह पटेल सिपाही बन गई है. पिता अनिल सिंह पटेल किसान है माता राजकुमारी देवी गृहणी है.तीनों बेटियों ने अपने माता पिता का नाम रोशन केवल सोनभद्र में ही नही पूरे प्रदेश में किया है.
बताया जा रहा है सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के करकी गांव के किसान अनिल सिंह पटेल की तीन बेटियां दो बेटे हैं. अनिल सिंह अपने तीनों बेटियों को बेटों की तरह पढ़ते थे. गांव में ही रहकर कर तीनों बेटियों ने पढ़ाई की और पुलिस की तैयारी की जिसमें उन्हें कामयाबी मिली है. बेटियों की सफलता को लेकर गांव से लेकर रिश्तेदार तक आकर घर पर बधाई दे रहे हैं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.