news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : कपड़े की दुकान में रखें पटाखे के चलते लगी आग,फटने लगे पटाखे मार्केट में मचा अफरातफरी

मिर्जापुर : कपड़े की दुकान में रखें पटाखे के चलते लगी आग,फटने लगे पटाखे मार्केट में मचा अफरातफरी

  •   जेपी पटेल
  •  2025-03-13 16:36:57
  •  0

मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई, आग लगने से दुकान में रखें पटाखे भी फटने लगे जिससे मार्केट में अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया तब तक पूरी दुकान में रखें कपड़े और पटाखे जलकर खाक हो गए थे.

मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के पटेल नगर बाजार नदिहार में गुरुवार के कपड़े की दुकान में बिना लाइसेंस के बेचे जा रहे पटाखे में आग लगने से मार्केट में अफरातफरी मच गई. आग इतना भयानक था की दुकान में रखें पटाखे जब पढ़ रहे थे तो किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही थी की दुकान के पास जाकर जल रहे सामानों को निकाल लिया जाए. देखते ही देखते कपड़े की दुकान पटाखे के चलते जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने पाइप और बाल्टी डिब्बे से बुझा लिया मगर तब तक पूरा सामान जलकर खाक हो गया था. बताया जा रहा है दुकान में बिक्री के लिए बाहर काफी कपड़े लगाए गए थे.किसी ने सिगरेट पीते समय सिगरेट की राख रखे पटाखों पर गिरा दिया जिससे पटाखों में आग लग गई और विस्फोट होने लगा. होली को लेकर बाजार करने आए लोग सड़क से भागने लगे. आग लगने की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने दुकान में रखे पटाखा की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक दुकान में बिना सुरक्षा मानकों के पटाखों की बिक्री की जा रही थी.पुलिस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है

राजगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र पटेल ने बताया कि एक कपड़े की दुकान में आग लगी थी जिसमें पटाखा रखा गया था और बिना लाइसेंस की बिक्री की जा रही थी पटाखे के चलते पूरा दुकान जल गया है घटना की जांच की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट