मिर्जापुर : होली के दिन होने वाले जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं ने बैठक की है.बैठक में धर्मगुरुओं ने नमाज का समय डेढ़ से दो घंटा बढ़ा दिया है.काजी-ए-शहर मौलाना निजाम अली खान ने एडवाइजरी जारी की है.मुस्लिम भाइयों से अपील किया है पास के ही मस्जिदों में नमाज अदा करे.बिना वजह घर से बाहर न निकले अगर हिंदू भाई के बच्चे या कोई रंग डाल देता हैं तो नजरअंदाज करे.राई का पहाड़ न बनाएं मिर्जापुर गंगा जमुना की तहजीब का मिसाल बना रहे.
मिर्जापुर में होली के दिन रमजान महीने के दूसरे जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी.इस दिन बड़ी संख्या में मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम लोग पहुंचते हैं.जिसको देखते हुए मुस्लिम धर्म गुरुओं ने बैठक करके आपसी सहमति बनाया है.जुमे की नमाज का समय डेढ़ से 2 घंटे के लिए बढ़ा दिया है. काजी-ए-शहर मौलाना निजाम अली खान ने एडवाइजरी जारी कर अपील की है. कहां है मस्जिदों में 12:30 और 1:00 बजे जो नमाज होती थी अब वह 2:00 बजे की जाएगी ताकि किसी नवाजी को नवाज अदा करने और हिंदू भाइयों को होली के रंग खेलने में परेशानी न हो. साथ ही मुस्लिम भाइयों से अपील किया है कि अपने घर के आसपास के ही मस्जिदों में उस दिन नमाज अदा करें बाहर न जाए यदि कोई रंग हिंदू भाई छोड़ भी देता है तो उसे नजर अंदाज करें. काजी-ए-शहर मौलाना निजाम अली खान ने बताया कि जुमे की नमाज और होली को देखते हुए आज शहर के मौलवियों के साथ मीटिंग की गई. फैसला लिया गया जिस मस्जिद में नमाज 12:30 से 1:00 होती थी उस दिन नमाज का समय 2:00 किया जाता है.इस लिए मुस्लिम भाई जुमा की नमाज होली के पर्व को देखते हुए दो बजे अदा करे बेहतर होगा, ताकि नवाजी जो निकलते हैं उन्हें आने-जाने में दिक्कत ना हो और हिंदू भाइयों के रंग खेलने में भी कोई परेशानी न उठना पड़े. साथ ही मुसलमानों से अपील किया कि उस दिन छुट्टी हैं उस दिन दूर दराज जाकर नमाज अदा न करें अपने-अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज अदा करें, अगर बिना वजह आप घर से बाहर निकलते हैं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है फिर भी यदि हिंदू भाई की किसी बच्चे या किसी ने रंग डाल देता है तो उसे नजर अंदाज करेंगे राई का पहाड़ न बनाये. मिर्जापुर गंगा जमुना तहजीब का एक मिसाल रही है वह बनी रही
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.