मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के ग्राम लुरकुटिया में सड़क किनारे गेंहू खेत में मिले अज्ञात महिला के शव की पुलिस पहचान कर ली है. महिला को प्रेमी ने हत्या कर उसके दिव्यांग बेटे को फ्लाईओवर से नीचे मारने की नीयत से फेंक कर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मिर्जापुर जनपद में दो दिन पहले मिले अज्ञात महिला के शव का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है.तीन साल तक लिव इन रिलेशन में रहने के बाद घुमाने के बहाने महिला को पिकअप गाड़ी में बैठकर प्रेमी ने वारदात को अंजाम दिया था. उसके दिव्यांग बेटे लोलर को बरकछा फ्लाईओवर से फेंक दिया था. पुलिस ने भदोही जनपद के औराई के रहने वाले राजेन्द्र बिन्द को गिरफ्तार किया हैं.दरअसल डुडवा धरमपुर भदोही रहने वाले अशोक कुमार ने एक मार्च को भाई की पत्नी मालती की हत्या कर शव को खेत में फेकने व उसके बेटे लोलर को मारने की नियत से पुल से नीचे फेकने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी .तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मुखबिर की सूचना के आधार पर राजेन्द्र बिन्द को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल सूजा बरामद कर ल घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को एमवी एक्ट में सीज आरोपी को जेल भेज दिया गया है. आरोपी ने बताया कि मालती करीब तीन वर्षों तक उसके साथ लिव-इन-रिलेशन में थी करीब एक साल पहले विनोद गौतम नाम के व्यक्ति के साथ शादी कर लिया, मालती द्वारा बार-बार धमका कर राजेन्द्र बिन्द से पैसे की मांग करती थी और साथ मे रखने की दबाव बना रही थी तंग परेशान होकर मालती से पीछा छुड़ाने के लिए उसे बुलाकर उसकी हत्या कर शव को मड़िहान में सड़क किनारे खेत में फेंक दिया था मालती के दिव्यांग बेटे लोलेर को मारने की नीयत से पुल से नीचे फेंक दिया था जिसे अस्पताल का भर्ती कराया गया हैं. बेटे ने ही पूरी कहानी बताई थी. अपर पुलिस अधीक्षक ऑफिस सिंह ने बताया कि मड़िहान इलाके में मिले अज्ञात महिला की 100 और बरकछा इलाके में फ्लाईओवर से फेके गए बच्चे की पहचान हो गई है महिला के प्रेमी जो 2 साल लिविंग रिलेशन में था उसी ने इस घटना को अंजाम दिया था वह महिला फिर से रहना चाहती थी और पैसे की मांग करती थी इसी से परेशान होकर आरोपी राजेंद्र ने महिला की हत्या कर उसके दिव्यांग बेटे को चलती गाड़ी से मारने के नियत से फेंक दिया था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.