मिर्जापुर : भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत मिर्जापुर पहुंचे. सबसे पहले मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया इसके बाद प्रेस वार्ता कर ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के बाद किसान मजदूर महापंचायत कार्यक्रम में पहुंचे.पत्रकारों से बात करते हुए कुंभ मेले को लेकर योगी की व्यवस्था को लेकर की तारीफ की है.किसानों की समस्या को लेकर सरकार पर निशाना साधा कहा किसानों की जमीन पूंजीपतियों के हाथों जा रही है 2047 तक बहुत चली जाएगी.इस देश में फिर एक क्रांति की जरूरत है वह होकर रहेगी.जवह कहते बाटोगे तो कटोगे, तो हम कहते हैं बटोगे तो लूटोगे ये किसानों को बांटने का काम कर रहे हैं,उनकी नारा वोट का है हमारा नारा असली है.कुम्भ स्नान करने गए थे कुंभ हमारा है, व्यवस्था अच्छी थी वहां कोई दिक्कत नहीं थी, जो नहीं नहाए हैं नहा कर फोटो डाल दे नहीं तो ये कहेंगे यह हिंदू नहीं है. परेशानी भी हो सकती है.
मिर्जापुर के सिटी ब्लाक के धौरूपुर गांव के किसान मजदूर महापंचायत कार्यक्रम में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए कुंभ मेले को लेकर योगी सरकार की व्यवस्था की तारीफ की है और किसानों की समस्या को लेकर निशाना भी साधा है. कहा कुम्भ स्नान करने गए थे कुंभ हमारा है, व्यवस्था अच्छी थी वहां कोई दिक्कत नहीं थी.मैं योगी का तारीफ नहीं कर रहा वह तो कुंभ का फंड था, इतनी बड़ी व्यवस्था न होती तो पूरा शहर खराब हो जाता.योगी की व्यवस्था नहीं यह तो कुंभ मेले की व्यवस्था है लेकिन व्यवस्था वहां ठीक थी.साथ ही योगी पर निशाना साधा कहा कि जो कुंभ स्नान किया है वह स्नान कर नही बोलेंगे यह हिंदू ही नहीं है इसलिए हमने सबकों कहा है को सब स्नान कर लो अभी मौका है होली तक.चलते हुए पानी में नहा कर फोटो डाल दो नहीं तो आगे परेशानी होगी.देश में हिंदू दो तरह के है. एक है नरवरिया हिंदू, एक है भारतीय हिंदू है,नरवरिया वह है जिसकी उत्पत्ति अभी हुई है जो एक स्टेट से है. हम तो भारतीय हैं.
मोदी सरकार कह रही है 2047 तक भारत विकसित हो जाएगा इसको लेकर कहा कहा 2047 तक किसानों की जमीन पूंजीपतियों तक बहुत चली जाएगी.2047 तक विकसित भारत हो जाएगा बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बन जाएगी.दिल्ली में बॉडीबिल्डिंग जैसे चमकता है पीछे देखोगे तो झुग्गी झोपड़ी दिखती उसी तरह से विकसित होगा.इस देश में फिर एक क्रांति होगी वह होकर रहेगी.किसान आंदोलन के बाद 709 किसान संगठन बन गए,क्या देश मे भारतीय जनता पार्टी अटल बनी क्या मोदी बनी लेकिन किसान का रजिस्ट्रेशन धड़ाधड़ कराकर किसान संगठन को तोड़ने का एक बड़ी साजिश की जा रही. पत्रकारों से बात करते हुए किसानों को लेकर राकेश सिंह टिकैत ने एक नया नारा भी दिया कहा जैसे वह कहते बाटोगे तो कटोगे, तो हम कहते हैं बाटोगे तो लूटोगे ये बांटने का काम कर रहे हैं किसानों को,उनकी नारा वोट का है हमारा ही नारा असली है.
दरअसल सिटी ब्लाक के धौरूपुर गांव के किसानों की जमीन आवास विकास परिषद अधिग्रहण कर रहा.इसको लेकर चार महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं किसानों के इस आंदोलन को भारतीय किसान यूनियन ने भी अपना समर्थन देने पहुंचा है. किसानों की जमीन के अधिग्रहण के विरोध में भाकियू ने राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत पहुंचे हैं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.