news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: ट्रैफिक सिपाही ने ट्रक ड्राइवर से किया डिमांड ,होली आ रही बोतल दो तब जाओ नो एंट्री में वीडियो वायरल

मिर्जापुर: ट्रैफिक सिपाही ने ट्रक ड्राइवर से किया डिमांड ,होली आ रही बोतल दो तब जाओ नो एंट्री में वीडियो वायरल

  •  
  •  2025-02-13 23:06:14
  •  0

मिर्जापुर जनपद में ट्रक पास कराने के नाम पर एक ट्रैफिक कांस्टेबल बोतल मांग रहा है.वीडियो में कह रहा है होली आ रहा है बोतल दीजिए फ्री में ऐसे नहीं होगा.जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया है और वायरल हो रहा है. पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है

महाकुंभ मेले को लेकर प्रयागराज ही नहीं पास का जनपद मिर्जापुर भी जाम की समस्या से जूझ रहा है. जाम का फायदा खाने पीने वाले दुकानदार ही नहीं जाम छुड़वाने में लगे पुलिस वाले भी उठा रहे हैं,हम बात कर रहे मिर्जापुर जिले के एक ट्रैफिक पुलिस का जो नो एंट्री पॉइंट पर ट्रक ड्राइवर से ट्रक पास कराने के नाम पर बोतल मांग रहा कह रहा है होली आ रही है बोतल दो फ्री में काम नही होता है.ट्रक ड्राइवर गिड़गिड़ाता रहा ट्रैफिक पुलिस बोतल के लिए अड़ा रहा. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. बताया जा रहा है वीडियो बुधवार के 10:00 बजे रात का है. ड्राइवर वाराणसी से ट्रक लेकर आ रहा था उसे शहर के भरूहना जाना था. देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा नो एंट्री पॉइंट पहुंचने पर ट्रैफिक पुलिस का सिपाही रोक लिया जो बोतल का डिमांड कर रहा है.ट्रैफिक सिपाही का वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

महाकुंभ मेले से आ रही गाड़ियों के सैलाब को कंट्रोल करने के लिए मिर्जापुर जिले में जगह-जगह डायवर्जन किया गया हैं यही नहीं भारी वाहनों के लिए शहर में कई दिनों से रात दिन नो एंट्री का नियम लागू है. इसके बावजूद भी कुछ ट्रैफिक के ऐसे सिपाही है बनो एंट्री में भी गाड़ियों को छोड़ देते हैं बस उन्हें बोतल चाहिए. होली आ रही है बोतल चाहिए तब गाड़ी आगे जाएगी इस डिमांड का वीडियो वायरल होने पर जब मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा मामले को दिखवाते हैं. हालांकि मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर वायरल वीडियो को लेकर लिखा है संदर्भित प्रकरण में क्षेत्राधिकारी यातायात विवेक जावला जांच दिया गया था रिपोर्ट आने पर लाइन हाजिर कर दिया गया है

Tag :  

संबंधित पोस्ट