news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : रेलवे ट्रैक पा रहे थे पति पत्नी श्रद्धालु, सामने आ ब्रह्मपुत्र मेल, होमगार्ड जवानों ने बचाई जान

मिर्जापुर : रेलवे ट्रैक पा रहे थे पति पत्नी श्रद्धालु, सामने आ ब्रह्मपुत्र मेल, होमगार्ड जवानों ने बचाई जान

  •  
  •  2025-02-13 22:57:33
  •  0

मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जा रहे पति-पत्नी रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे इस दौरान उनके सामने अचानक ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन आ गई और वह रेलवे ट्रैक से प्लेटफार्म पर नहीं चढ़ पा रहे थे यह देख ड्यूटी में तैनात दो होमगार्डों ने रेलवे ट्रैक पर फसे दोनों की दौड़कर जान बचाई. जिसका वीडियो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

दरअसल मध्य प्रदेश खंडवा पदम कुंड वार्ड ,दुबे कॉलोनी के रहने वाले कैलाश पाटीदार अपने पत्नी भगवती पाटीदार के साथ गुरुवार को मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन कर विंध्याचल रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर तीन पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे इस दौरान ट्रेन ब्रह्मपुत्र मेल डाउन तेजी से आ रही थी पति पत्नी के काफी समीप आ चुकी थी. ट्रेन पास मे आ जाने से दोनो रेलवे ट्रैक से प्लेटफार्म पर नहीं चढ पा रहे थे.प्लेटफार्म पर ड्यूटी में लगे दो होमगार्ड कंफर्म नहीं चढ़ पा रहे हैं जैसे ही देखें दौड़कर उन्हें खींच लिया और ट्रेन थोड़ी देर बाद स्पीड से गुजर गई. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

जीआरपी चौकी प्रभारी सुनील कुमार गोंड ने बताया कि पति पत्नी श्रद्धालु जो मध्य प्रदेश के खंडवा के रहने वाले थे. रेलवे ट्रैक पारकर प्लेटफार्म एक से तीन पर जा रहे थे इस दौरान ब्रह्मपुत्र मेल डाउन आ गई जो रेलवे ट्रैक से प्लेटफार्म पर चढ़ नही पा रहे थे ट्रैक पर फंसे दोनो को जब शोर मचाया गया जल्दी प्लेटफार्म पर चढ़िये ट्रेन आ रही है. आवाज सुनकर होमगार्ड निर्मल कुमार और होमगार्ड मोतीलाल सामने से आ रही ट्रेन और ट्रैक पर फंसे पति पत्नी को देखकर रेलवे ट्रैक से प्लेटफार्म पर खिंचकर उनकी जान बचा लिया. मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन करने के बाद प्रयागराज जा रहे थे. दोनों को सुरक्षित प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया गया है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट