मिर्जापुर भाजपा जिला कार्यालय पं0 दीनदयालपुरम् कॉलोनी बरौधा कचार के प्रेस सभागार में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया । प्रेसवार्ता के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह विषय रखते हुए बताया कि हम सभी के लिए हर्ष का विषय है कि यह वर्ष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष है । श्रद्धेय अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । सभी देशवासी गौरवान्वित हैं कि देश के दूरदर्शी, कर्मठ व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अनेकों ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ विकसित भारत के संकल्प की ओर बढ़ रहे एवं श्रद्धेय अटल की सोच साकार हो रही है । अटल स्मृति संकलन एवं सम्पर्क अभियान – हम सभी भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता एवं श्रद्धेय अटल जी के प्रिय देशवासी, अटल स्मृति संकलन एवं सम्पर्क अभियान 2025 के माध्यम से 10 फरवरी 2025 तक सभी जिलों में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करेंगे जिनके पास श्रद्धेय अटल जी के साथ साझा किये गये किसी भी क्षण की स्मृति या तो कागजी माध्यम (पेपर कटिंग, किताब पर दिया गया ऑटोग्राफ ) या अन्य कोई कागज जो कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अटल जी से सम्बद्ध है या स्मृति का ऑडियो क्लिप, वीडियो क्लिप उपलब्ध है । हम लोग इस अभियान के अन्तर्गत उन पुण्य जिलावासियों के पास जाकर उन्हे सम्मानित कर उपलब्ध स्मृति को सम्मान पूर्वक उसकी एक कॉपी लेकर संकलित करेंगे, हम सभी इसी अभियान के अन्तर्गत उन भाग्यवान व्यक्तियों / कार्यकर्ताओं को भी चिन्हित करेंगे जिन्होने प्रत्यक्ष रूप से श्रद्धेय अटल जी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी या संघ के किसी अनुसांगिक संगठन में कार्य किया हो हम उन सभी वरिष्ठ जनों को सूचिबद्ध कर सम्मानित करने का कार्य करेंगे । इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत अटल जी पर लिखे गए लेखों, पुस्तकों को एकत्रित कर सूचिबद्ध किया जायेगा। तदोपरान्त इनमें से चुनी हुई जानकारी हम प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करेंगे । अटल विरासत सम्मेलन – इस कार्यक्रम के पश्चात 15 फरवरी से 15 मार्च, 2025 की बीच हर जिले में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जिले के प्रबुद्धजन, सूचीबद्ध विशिष्ट जन एवं अटल जी के सभी प्रशंसक आमंत्रित किये जायेंगे । सम्मेलन में अटल जी के साथ कार्य कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा । अटल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर हमारे जिले में जो भी लेख व पुस्तकें लिखी गयी हैं उनके लेखकों को सम्मानित किया जायेगा । श्रद्धेय अटल जी के संकलित स्मृतियों की जानकारी का डिजिटल प्रस्तुतिकरण होगा । इसी सम्मेलन में श्रद्धेय अटल जी के कार्यकाल में हमारे प्रदेश में उनकी प्रेरणा से शुरू हुई विशेष योजनाओं का विस्तृत प्रस्तुतीकरण होगा । आगे उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रेसवार्ता के माध्यम से हम जिले के उन सभी पुण्य जनों का आह्वान करते हैं कि जिनके पास श्रद्धेय अटल जी से जुड़ी हुई कोई भी स्मृति कागजी / ऑडियो / वीडियो के माध्यम में उपलब्ध हो या वे सभी वरिष्ठ जन जिन्होंने श्रद्धेय अटल जी के साथ कार्य किया हो वह सभी हमारे भाजपा जिला महामंत्री रविशंकर पाण्डेय एवं दिनेश वर्मा से इस नम्बर – 9453908379, 7985352160 पर सम्पर्क अवश्य करें । जिससे हमारा संगठन उन पुण्य महानुभावों तक पहुँच सके । इस अभियान के संयोजक जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र नारायण सिंह पटेल एवं सह संयोजक कौशल श्रीवास्तव रहे । प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक नगर पं0 रत्नाकर मिश्र, विधायक चुनार अनुराग सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कन्नौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मिर्जापुर श्याम सुन्दर केसरी, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे के साथ जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, सह मीडिया प्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे.
Tag : बीजेपी प्रेस वार्ता मिर्जापुरCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.