news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बसंत पंचमी पर्व को देखते हुए विंध्याचल पहुंचकर किया निरीक्षण

मिर्जापुर: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बसंत पंचमी पर्व को देखते हुए विंध्याचल पहुंचकर किया निरीक्षण

  •   जेपी पटेल
  •  2025-02-02 18:37:16
  •  0

मिर्जापुर : अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बसंत पंचमी के दृष्टिगत मां विंध्यवासिनी देवी के धाम विंध्याचल पहुंचकर दर्शन पूजन करने के बाद जिला प्रशासन द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने दर्शन पूजन करने आए हुए श्रद्धालुओं से वार्ता की, दर्शन पूजन करने के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है इस पर श्रद्धालुओं के द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। जिससे कैबिनेट मंत्री ने खुशी जाहिर किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विंध्य धाम में आने वाला हर श्रद्धालु के साथ किसी भी प्रकार का अनैतिक व्यवहार न किया जाय जिससे प्रदेश सरकार व जनपदवासियों के प्रति लोगों के अंदर गलत धारणा व्याप्त हो। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्तीय एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा सहित अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Tag :   विंध्याचल बसंत पंचमी आशीष पटेल मंत्री

संबंधित पोस्ट