मिर्जापुर : अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बसंत पंचमी के दृष्टिगत मां विंध्यवासिनी देवी के धाम विंध्याचल पहुंचकर दर्शन पूजन करने के बाद जिला प्रशासन द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने दर्शन पूजन करने आए हुए श्रद्धालुओं से वार्ता की, दर्शन पूजन करने के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है इस पर श्रद्धालुओं के द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। जिससे कैबिनेट मंत्री ने खुशी जाहिर किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विंध्य धाम में आने वाला हर श्रद्धालु के साथ किसी भी प्रकार का अनैतिक व्यवहार न किया जाय जिससे प्रदेश सरकार व जनपदवासियों के प्रति लोगों के अंदर गलत धारणा व्याप्त हो। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्तीय एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा सहित अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।
Tag : विंध्याचल बसंत पंचमी आशीष पटेल मंत्रीCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.