मिर्जापुर : घर में खुश रहे चोरों को देखकर कुत्ता भौंकने लगा. चोरी करने में असफल होने पर चोरों ने कुत्ते को गला दबाकर मौत के घाट उतार कर घर से कुछ दूरी पर फेंक दिया घर मालिक के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने चोरों को दौड़ा लिया चार चोरों में से एक चोर को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
मिर्जापुर लालगंज थाना के बरौधा गांव में बीती रात करीब साढ़े 10 बजे गुलाम चन्द मिश्र के घर में घुसकर चोरों ने चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. पालतू कुत्ता के भौंकने पर चोरी करने में चोर असफल हो गए. इसी को लेकर चोरों ने कुत्ते की गला दबाकर हत्या कर घर मालिक के शोर मचाने पर भागने लगे कुछ दूरी पर कुत्ते को फेंक कर तीन चोर भाग निकले एक चोर को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है चोरी करने के नियत से घर मे चोर घुस रहे थे कुत्ते ने भौकने पर चोरी करने में असफल होने पर कुत्ते को मार डाले. कुत्ते की भौकने की आवाज बंद होने पर परिजन किसी अनहोनी की आशंका की कमरे से बाहर निकलकर शोर मचाना शुरू किया इस दौरान आसपास के लोग भी दौड़ पड़े, भाग रहे चोरों में एक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
लालगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण का कहना है एक घर में चोर चोरी करने के नियत से घुस रहे थे इस दौरान एक कुत्ते को मार डाला है. ग्रामीणों ने एक को पड़कर हवाले किया है जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जल्द ही फरार अन्य चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.