प्रयागराज जिले में चल रहे महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ को लेकर प्रयागराज जनपद से सटे सभी जनपदों के जिला प्रशासन ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अपने-अपने बार्डर पर गाड़ियों को रोककर बनाए गए अस्थाई आश्रम में श्रद्धालुओं को और पार्किंग के लिए होल्डिंग एरिया में गाड़ियों रोक दिया.इसी कड़ी में प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और भगदड़ को देखते हुए मिर्जापुर जिला प्रशासन द्वारा प्रयागराज की ओर जाने वाले सभी वाहनों को सीमा क्षेत्र पर रोक दिए जाने की जानकारी मिलने पर खाने पीने की समस्या को देखते हुए रुके हजारों श्रद्धालु को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर अपना दल (एस) के कार्यकर्ता ने इनके मध्य राहत सामग्रियों को जगह जगह वितरण किया है.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर अपना दल (एस) के कार्यकर्ता देर रात तक बिहसड़ा स्थित विद्यालयों में रुके श्रद्धालु, जिगना से अष्टभुजा के मध्य लंबे जाम में फंसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ,झारखंड , बिहार सहित तमाम अन्य प्रदेशों के तीर्थयात्रियों को पानी की बोतलें और फल वितरित किये. जिससे श्रद्धालु खुश नजर आए और उन्होंने मिर्जापुर की संसद के इस राहत कार्य को पहुचाने की सराहना की साथ ही उनकी मंगलकामना भी की.
Tag : #अनुप्रियापटेल #महाकुंभ #मिर्जापुर #अपनादलएस #राहतसामग्रीCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.