मिर्जापुर के तीन नाबालिगों ने मिर्जापुर वेब सीरीज फिल्म देखकर पैसे के लिए बोलेरो मलिक की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने बोलेरो बेचवाने वाले के साथ तीनों नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. दो दिन पहले बोलेरो मलिक का जंगल मे कंकाल मिला था. मिर्जापुर वेब सीरीज में एक एक्टर का नाम था कालीन भैया इन नाबालिगों में भी एक का नाम है कालीन भैया जिसने चाकू से बोलेरो मलिक की थी हत्या.
करण अंशुमन निर्देशक की फ़िल्म मिर्जापुर वेब सीरीज में मिर्जापुर की गद्दी पर कालीन भैया का राज चलता था सभी ने देखा होगा. कुछ ऐसा ही मिर्जापुर वेब सीरीज देखकर तीन नाबालिग लड़कों ने गद्दी के लिए नहीं बोलेरो बेचकर पैसे के लिए विदाई कराने के नाम पर बोलेरो बुक करा कर ले जाकर बोलेरो मलिक को शराब पिलाकर हत्या कर दी. हत्या तीन नाबालिगों में एक का नाम कालीन भैया है जिसने चाकू से की थी. हत्या के मामले में तीन नाबालिग और एक हेमंत कुमार पांडेय उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया गया है दीपक ने ही बोलोरो एक लाख 35 में बेचवाकर पैसे देने की बात कही थी. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मिर्जापुर पड़री थाना क्षेत्र के बोलेरो मलिक प्रमोद गुप्ता का दो दिन पहले मिले जंगल में कंकाल के मामले का पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश कर दिया है. 10 अप्रैल को विदाई कराने के लिए तीन नाबालिगों ने बोलेरो बुक करा कर लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती जंगल में ले जाकर प्रमोद कुमार को शराब पिलाई और जब वह बोलेरो मालिक नशे में हो गया तो चाकू से गले को काटकर उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में छुपा दिया और बोलोरो लेकर वह संत नगर थाना क्षेत्र स्थित हेमंत कुमार पांडेय उर्फ दीपक के पास लेकर पहुंचे जो इस घटना का साजिश रचने वाला था. हेमंत कुमार पांडेय उर्फ दीपक उनके खून के धब्बे पड़े कपड़े को देखकर पहले कपड़े उतरवाकर दूसरे कपड़े को पहनवाया और बोलेरो से मैट और साउंड निकाल लिया. बोलेरो न बिकने पर बोलोरो को जंगल मे लेजाकर छोड़ दिया. पुलिस ने परिजनों के गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर तलाश शुरू की 14 अप्रैल को बोलेरो मलिक का शव जंगल में सड़ी गली अवस्था में मिली थी. परिजनों ने मिले कपड़े और जूते से बोलेरो मलिक प्रमोद की पहचान की थी. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर घटना में शामिल तीन नाबालिग और एक हेमंत कुमार पांडेय उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में खुलासा करते हुए बताया की तीनों नाबालिगों ने मिर्जापुर वेब सीरीज को देखकर पैसे लिए इस हत्या और लूट कांड को अंजाम दिया था. इस कांड का मुख्य साजिशकर्ता हेमंत कुमार पांडेय उर्फ दीपक है जिसके पास से बोलेरो के अंदर बिछे मैट और साउंड सिस्टम को बरामद किया गया है.बोलेरो को बेचने का भी प्रयास इनके द्वारा किया गया और उसमें सफल न होने पर बोलेरो को जंगल में ले जाकर खड़ा कर दिया गया था. हत्या में शामिल आला कत्ल चाकू और बोलेरो को बरामद करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.