news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : अज्ञात वाहन ने बाइक में मारा टक्कर, वाहन में फसने से बाइक में लगी आग, साले की जलकर हुई मौत जीजा घायल

मिर्जापुर : अज्ञात वाहन ने बाइक में मारा टक्कर, वाहन में फसने से बाइक में लगी आग, साले की जलकर हुई मौत जीजा घायल

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-09 21:03:57
  •  0

मिर्जापुर : तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारा टक्कर, वाहन में बाइक फसने से बाइक में लगी आग, बाइक सवार साले की जलकर हुई मौत, जीजा घायल,अस्पताल में चल रहा इलाज,चुनार से घर वापस आते समय हुआ हादसा, पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम भेजा,पड़री थाना क्षेत्र के गुरुखुली गांव के पास की घटना.

मिर्जापुर पड़री थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वाराणसी हाइवे पर बीती रात गुरुखुली गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार साले की मौत हो गई और जीजा घायल हो गया. हादसा इतना जबरदस्त था की अज्ञात वाहन में बाइक फसने के कारण सड़क में रगड़ से बाइक में आग लग गई जिससे बाइक सवार साले की जलकर मौत हो गई.बताया जा रहा है हलिया थाना क्षेत्र के खोदाईपुर गांव के रहने वाले रोहित दुबे अपने जीजा राम प्रकाश शुक्ला मड़वा धनवाल के रहने वाले के साथ अपने घर से निकल कर मौसी के घर पड़री थाना क्षेत्र के देवरी गांव आये थे शाम को मौसी के घर से चुनार की तरफ बाइक से चले गए और देर रात वापस लौटते समय गुरुखुली गांव के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रामप्रकाश शुक्ला बाइक से जमीन पर गिर गए जिससे हाथ व पैर टूट गया वहीं उनके साले रोहित दुबे की बाइक अज्ञात वाहन में फंसने के कारण कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गई जिससे बाइक में आग लग गई और बाइक में फसे रोहित दुबे की जलकर मौत हो गई, शरीर आधा से अधिक जल गई थी. वहीं हाईवे पर पेट्रोलिंग करते समय पड़री पुलिस बाइक में आग लगता देख मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचे फाइव गियर की टीम ने आग पर काबू पा लिया. तब तक रोहित दुबे की बाइक में फसने के कारण जलकर मौत हो गई थी. पुलिस मृतक रोहित दुबे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई.

 

पड़री थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि बीती रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल हो गया था मृतक व्यक्ति के परिजनों द्वारा मिले तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है हादसे में बाइक भी जल गई है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट