news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 14 मार्गो का किया लोकार्पण

मिर्जापुर : प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 14 मार्गो का किया लोकार्पण

  •   जेपी पटेल
  •  2024-03-10 16:59:36
  •  0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ से प्रदेश के कई जनपदो में निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अन्तर्गत 3700 करोड़ रूपये से अधिक की लगभग 744 ग्रामीण सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया। लोकार्पण परियोजनाओं में शामिल जनपद मिर्जापुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 49.70 करोड़ से निर्मित 102.12 किलोमीटर लम्बाई के 14 मार्गो का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री ने आजमगढ़ से वर्चअल माध्यम से किया। इस अवसर पर जनपद मिर्जापुर के मझवा विधानसभा अन्तर्गत मोहनपुर पहाड़ी में आरईएस विभाग द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल, विधायक मझवा डाॅ विनोद बिन्द, जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन के अलावा अपना दल के वरिष्ठ नेता मेघनाथ पटेल, अनिल पटेल, उप जिलाधिकारी सदर आसराम वर्मा, अधिशासी अभियन्ता आरईएस नीरज कुमार पटेल उपस्थित रहें।आयोजित  कार्यक्रम में लोकार्पित 14 ग्राम सड़क परियोजनाओं का शिलापट्ट लगाया गया था जिसे केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व जिलाधिकारी के द्वारा नारियल फोड़कर निर्मित 14 मार्गो को का अनावरण कर जनता को समर्पित किया। जिन 14 मार्गो का आज लोकार्पण किया गया है उसमें 5.08 करोड़ की लागत से लरवक से मिर्जामुराद कुल लम्बाई 8.820 किलोमीटर, 3.15 करोड़ की लागत से 07 किलोमीटर लालगंज से बरडीहा मार्ग, 2.62 करोड़ की लागत से 05 किलोमीटर चुनार राजगढ़ किमी0-6 से भेड़ी मार्ग, 6.62 करोड़ की लागत से 13 किलोमीटर 13 बघौड़ा एल डी0 रोड किलोमीटर-340 से धुरकर मार्ग, 2.05 करोड़ की लागत से 05 किलोमीटर एल0डी0रोड से रैकरी, 2.39 करोड़ की लागत से 06 किलोमीटर चुनार राजगढ़ से सरसो पतार, 2.80 करोड़ की लागत से 7.500 किलोमीटर की एन0एच0-7 से भरपुरा रजवाहा रोड, 7.55 करोड़ की लागत से 13 किलोमीटर मधुपुर धनसिरिया मार्ग, 1.92 करोड़ की लागत से 5.200 किलोमीटर सोनपुर घाट से अहरौरा वाया रामपुर डबई मार्ग, 2.80 करोड़ की लागत से 07 किलोमीटर की तिसुवाहिल कनौरा घाट मार्ग, 2.86 करोड़ की लागत से 06 किलोमीटर भैसा से बरैनी मार्ग, 2.46 करोड़ की लागत से 05 किलोमीटर लालगंज हलिया रोड से थरपरसिया रोड, 4.12 करोड़ की लागत से 08 किलोमीटर बरकछ से ददरी मार्ग तथा 2.66 करोड़ से निर्मित 05  किलोमीटर लालगंज कलवारी मार्ग से जमुनीपुर सम्पर्क मार्ग शामिल हैं। अनुप्रिया पटेल ने कहा जनपद मिर्जापुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अनेक सड़के ऐसी थी जो जनता की मांग पर योजना में शामिल कराया गया था। उन्होने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 12 सड़के स्वीकृत करायी गयी थी, वित्तीय वर्ष 2021-22 में 11 मार्गो की स्वीकृति करायी गयी थी जिनमें 07 सड़के नई तकनीकी से बनायी गयी है जिसमें गिट्टी, ईधन आदि की काफी बचत हुयी हैं। उन्होने कहा कि क्योकि आज जलवायु परिवर्तन एक बहुत बड़ा ग्लोबल चुनौती बनकर उभरा हैं। उन्होने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को भी हम सभी के साथ-साथ पर पड़ रहा हैं। उन्होने कहा कि पूरे अन्तर्राराष्ट्रीय स्तर पर कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिये बड़े-बड़े देशो का अन्तर्राष्ट्रीय गठबंधन हो रहे है जो कार्बन उत्सर्जन की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उसी के तहत इस दिशा में भारत का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन हैं। उन्होने बताया कि भारत कार्बन उत्सर्जन को कम करने की दिशा में निर्धारित समय के पहले ही अपने इस संकल्प पूर्ण कर लिया था। उन्होने कहा कि कार्बन उत्सर्जन कम करने का नये-नये तकनीक को बढ़ावा देने के साथ ही उसी के अनुसार कार्य करना हैं। उसी का उत्कृष्ठ उराहरण जनपद मिर्जापुर भी हैं। उन्होने विधायक मझवा को इंगित करते हुये कहा कि एक संयोग है जो भी बड़ी-बड़ी परियोजनाए जनपद में आयी पूरे जनपद में हुये लेकिन अधिकांश परियोजनाए विधानसभा मझवा क्षेत्र में निर्माणाधीन हैं। उन्होने बड़ी परियोजनाओं की चर्चा करते हुये कहा कि ग्राम देवरी में लगभग 30 करोड़ की लागत से केन्द्रीय विद्यालय जो लगभग 50 प्रतिशत तक पूर्ण कर कार्य प्रगति पर है। लगभग 265 करोड़ की लागत की मेडिकल कालेज जो पूर्ण होकर संचालित हैं, 1100 करोड़ की लागत से इंडिय आयल टर्मिनल जो 92 एकड़ जमीन में बन रहा है वह देश का सबसे बड़ा आयॅल टर्मिनल हैं। यह सभी मझवा विधानसभा के अन्तर्गत ही हैं। उन्होने 29 करोड़ की लागत वाली निर्माणाधीन निर्यात सुविधा केन्द्र जनपद के तीन रेलवे स्टेशनो यथा- मिर्जापुर, विन्ध्याचल व चुनार का अमृत योजना के अन्तर्गत सुन्दरीकरण का कार्य जिसमें विश्वस्तरीय सुविधाए होगी, विभिन्न रेलवे ब्रिज, रेलवे स्टेशन का दूसरा द्वार, मसाला प्रोसेसिंग इकाई आदि कार्यो की चर्चा करते हुये कहा कि जनपद में चर्तुमुखी विकास हमारी सरकार के द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि इन परियोजनाओं से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जनपद में रोजगार का सृजन होगा। उन्होने कहा कि जनपद मिर्जापुर में सड़क के क्षेत्र के अलावा विभिन्न क्षेत्रो में भी बहुत से कार्य हुये। उन्होने कहा कि हमारी सरकार आयुष एवं होम्योपैथ चिकित्सा की तरफ काफी बढ़ावा दे रही है और मेडिकल कालेज साथ-साथ जनपद मे आयुष अस्पताल का भी निर्माण किया जा रहा हैं जिसको जो इच्छा हो वह उस विधि से चिकित्सा का लाभ ले सकता हैं। उन्होने कहा कि जनपद में कृषि एवं औद्यानिक उत्पादो को बढ़ावा देने के दृष्टिगत बड़े-बड़े कार्य किया जा रहे है जिसके लिये हमारे मंत्रालय के द्वारा ही हमने प्रयास कर एपीडा के सहयोग से मसाला क्रेता विक्रेता महोत्सव एवं निर्यात से सम्बन्धित अनेक बड़े कार्यक्रम आयोजित कराये इससे लाभान्वित होकर अभी हमारे जनपद के चुनार क्षेत्र के सीखड़ ब्लाक के कृषक शम्भू सिंह के द्वारा दुबई में हल्दी का निर्यात किया गया है। उन्होने कृषक शम्भू सिंह प्रशंसा करते हुये कहा कि धीरे-धीरे हमारे अन्य कृषक भी निर्यात के क्षेत्र में आगे बढ़ेगे और उनके कृषि उत्पादो के अधिक आमदनी हो यह हम सबका प्रयास हैं। इसी क्रम में चुनार में पासपोर्ट आफिस खोला गया जिसका जनपदवासियों को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि दुनिया में मसाला का निर्यात करने वाला भारत सबसे बड़ा देश है इस लिये मसाला बोर्ड लाकर कृषको की कार्यशाला कराकर उसके महत्व के बारे में भी समझाया गया था। उन्होने कहा कि जनपद के प्रत्येक कृषि उत्पादो को निर्यात के क्षेत्र में बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होने कहा कि हमारे किसान इतने प्रगतिशील है कि शम्भू सिंह हल्दी का निर्यात दुबई में कर दिया। उन्होने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिये नया प्रयोग करना आवश्यक है और जो अपने कार्यक्षेत्र में नया-नया प्रयोग करेगा वह निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा। उन्होने कहा कि भारत सरकार आज प्रगति के रास्ते पर बढ़ने के लिये नये-नये महौल बनाते हुये सुविधा भी प्रदान की जा रही हैं जिसका इन अवसरो का लाभ उठाने की आवश्यकता हैं। केन्द्रीय मंत्री चुनार पाटरी उद्योग को बढ़ावा देने की चर्चा करते हुये कहा कि चुनार के उद्यमी/कारीगरो को खुर्जा भेजकर नई तकनीक का प्रशिक्षण दिलाया व दिखाया गया जिससे वह अपने उत्पाद को आगे बढ़ाते हुये निर्यात के क्षेत्र में अग्रसर हो सकें।

Tag :  #मिर्जापुर #प्रधानमंत्री #प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना #लोकार्पण

संबंधित पोस्ट