news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : कौन है आईएएस प्रियंका निरंजन, जिनका पीएम भी कर चुके है तारीफ,अपने काम के बल पर संभाल रही तीसरा जिला

मिर्जापुर : कौन है आईएएस प्रियंका निरंजन, जिनका पीएम भी कर चुके है तारीफ,अपने काम के बल पर संभाल रही तीसरा जिला

  •   जेपी पटेल
  •  2024-03-07 09:12:53
  •  0

मिर्जापुर : महिलाओं के लिए इस साल का 8 मार्च बेहद खास है, महाशिवरात्री का पर्व और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एक साथ मनाया जाएगा.ऐसे में शिव के साथ देश की आधी आबादी की शक्ति को जरूर जानना चाहिए.इस खास मौके पर तेज-तर्रार महिला आईएएस प्रियंका निरंजन को जानिये जो अपने काम के बल पर तीसरे जनपद में जिलाधिकारी के रूप में कार्य कर रही हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तारीफ कर चुके है.कोई भी जिलाधिकारी के पास पहुंचता है तो उसके समस्या का निस्तारण जरूर कराने की कोशिश करती हैं. जिलाधिकारी के कार्य के साथ परिवार को भी समय देती है, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का मानना है कि किसी मिशन को पूरा करना है तो आधी आबादी की सहयोग जरूरी होता है.


देश की महिलाएं आज हर क्षेत्र में समाज को गढ़ने में अपनी अहम भागीदारी निभा रही है.उत्तर प्रदेश की भी बहादुर बेटियां अलग-अलग भूमिकाओं में सेवा कर रही हैं. पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं. 8 मार्च को पूरी दुनिया में महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है.आज हम आपको तेज-तर्रार महिला आईएएस अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनके काम को देखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जिला अधिकारी के पद पर लगातार अबतक तीन जनपदों का कमान संभालने को सौंप चुके है. हम बात कर रहे हैं आईएएस प्रियंका निरंजन की जो मिर्जापुर जिला अधिकारी के पद पर कार्य कर रही है.इनके काम की तारीफ हर कोई करता है.जनता दरबार के साथ ही जब भी कार्यालय पर पहुंचती है कोई फरियादी उस बीच भी फरियाद करने पहुचं जाता है तो उसकी भी सुनती है.जिला मुख्यालय पर मीटिंग में आते समय और मीटिंग से वापस आते समय कोई मिलता है तो उसकी भी सुनती है और उसके समस्या का निस्तारण कराने की कोशिश करती है.

महिला दिवस को लेकर क्या बोली डीएम प्रियंका

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर प्रियंका निरंजन से कई सवाल किए गए सभी सवालों का उन्होंने बेबाक़ी से जवाब दिया.सबसे पहले शुरुआत करते हुए उन्होंने महिला दिवस पर आधी आबादी को शुभकामना दी .कहा सभी महिलाओं का जो लक्ष्य है उसे प्राप्त करनी चाहिए. जिलाधिकारी के रूप में जितना हो सकता है मैं प्रयास करती हूं महिलाओं के लिए साथ ही सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं महिलाओं के लिए चलाई जा रही है उसे पहुंचने की कोशिश करती हूं. क्योंकि किसी मिशन को पूरा करना है तो आधी आबादी की जरूरत होती है. महिलाओं को नौकरी को लेकर जेंडर का भेदभाव कई जगह देखने को मिलता है इसको लेकर उन्होंने कहा कि मेरे साथ ऐसी कोई घटना नही हुई लेकिन आसपास देखने में हुई है तो उसके समाधान हमने कराने की कोशिश की है. परिवार के साथ जिला चलाने को लेकर कहा कि दोनों की भूमिकाएं बढ़ जाती हैं चुनौतियां तो बढ़ती है लेकिन मेरा मानना है कि प्रयास करें तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होगी.

 

दो दिन और दो जिलों की कमान एक साथ संभाल चुकी है प्रियंका

 

उत्तर प्रदेश में सितंबर 2023 में ट्रांसफर लिस्ट जारी हुआ प्रियंका निरंजन बस्ती की डीएम थी उन्हें मिर्जापुर का डीएम बनाया गया. ट्रांसफर होने के बाद मिर्जापुर में ज्वाइन कर फिर पुराने जिले में जाकर काम को संभाल कर एक मिसाल कायम कर चुकी है.दरअसल आईएएस के ट्रांसफर  के बाद बस्ती जिले में राज्यपाल का दौरा था. इस दौरान प्रियंका निरंजन को आदेश मिला तो वह नए जिले मिर्जापुर से छुट्टी लेकर वापस बस्ती जाकर राज्यपाल के दौरे के सभी कार्यक्रमों को संभाला था जिसका यूपी प्रशासनिक गलियारे में खूब चर्चा हुई थी.

जालौन बस्ती के बाद अब मिर्जापुर की है जिला अधिकारी

तेजतर्रार आईएएस प्रियंका निरंजन मिर्जापुर के मुख्य विकास अधिकारी के बाद अब जिलाधिकारी के पद पर कार्य  कर रही है. प्रियंका निरंजन मिर्जापुर मुख्य विकास अधिकारी के बाद जालौन की जिलाधिकारी बनाई गई थी, इसके बाद बस्ती में भी जिलाधिकारी के पद पर कार्य कर चुकी हैं बस्ती से अब मिर्जापुर में आकर जिलाधिकारी के पद पर कार्य कर रही हैं लोगों को उनके काम की शैली को खूब पसंद आ रही है.

 

सरकारी अस्पताल में बेटी को जन्म देकर पहली बार आई थी चर्चा में

बड़े बड़े अधिकारी महंगे-महंगे प् अस्पतालों में अपना इलाज कराते होंगे मगर आईएएस प्रियंका निरंजन का जब पहली पोस्टिंग मुजफ्फरनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद थी तब प्रियंका निरंजन ने सरकारी जिला अस्पताल में अपनी बेटी को जन्म दिया था.तब इनके इस पहल की उत्तर प्रदेश में काफी तारीफ लोगों ने की थी.

 

 

सुखी नून नदी के जीर्णोद्दार पर पीएम ने की थी तारीफ

 

जालौन जनपद में जिला अधिकारी रहते प्रियंका निरंजन ने सुखी नून नदी को जीवित करने का काम किया था जिसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात प्रोग्राम में की थी और डीएम के काम की तारीफ़ भी की थी.दरअसल गर्मी के मौसम में पानी की समस्या जालौन  में खड़ी हो जाती थी,सुखी नून नदी का जीर्णोद्धार का बीड़ा उठा कर 90 किलो मीटर लंबी नून नदी को अस्तित्व में डीएम ने ला दिया  था अब पानी के लिए वहां समस्या नही होती है.यही नही जालौन में रहते हुए जालौन जनपद में लायन सफारी की तर्ज पर काऊ सफारी की सौगात दी थी.बुंदेलखंड में अन्ना जानवरों से किसान का हो रहे फसल चौपट को बचाने के लिए गौ-अभयारण्य केंद्र डकोर विकासखंड में 150 एकड़ भूमि में लगभग 2 करोड़ की लागत से बन रहा है जिससे किसानों को फयाद मिलेगा.

 

कौन है प्रियंका निरंजन

मिर्जापुर की डीएम प्रियंका निरंजन झांसी जनपद के गरौठा तहसील की रहने वाली है. इनके पिता पीडब्ल्यूडी ठेकेदार है और मां हाउस वाइफ है.एक भाई दो बहने है. प्रारंभिक शिक्षा से लेकर इंटर तक की पढ़ाई जालौन जिले में हुई है. इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर प्रियंका निरंजन सिविल सेवा सर्विसेज की तैयारी 2008 में शुरू की थी. पांच प्रयासों में असफलता के बाद 2013 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी.

Tag :   #प्रियंका_निरंजन_आईएएस #पीएम #मुख्यमंत्री #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक #महिला दिवस #IAS

संबंधित पोस्ट