मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन और अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक नगर-नितेश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओम प्रकाश सिंह के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी की गयी. सैनिक सम्मेलन के आयोजन में सर्वप्रथम जनपद के सभी थानों एवं शाखाओं से आये पुलिसकर्मियों की समस्याओं के बारें में जानकारी की गयी तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध एवं कानून व्यवस्था समीक्षा गोष्ठी में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनायें रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने क्षेत्र महत्वपूर्ण/सार्वजनिक स्थलों, प्रतिष्ठानों, रोड़वेज व रेलवे स्टेशन सहित बाजरों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सतत् रूप से फुट पेट्रोंलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं/वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिये.क्षेत्र में होटल, ढ़ाबों, सार्वजनिक स्थलों, मॉल्स, पॉर्कों, झरनों सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर पैदल गश्त व चेकिंग कराने के निर्देश दिये.
Tag : #mirzapurnews #police #सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठीCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.