अपने क्षेत्र में रहकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जगह-जगह उद्यमी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मिर्जापुर के घनश्याम बिनानी एकेडमी आफ मैनेजमेंट साइंसेज में वर्क 4 प्रोग्रेस एवं एसबीआई फाउंडेशन परियोजना के अंतर्गत उद्यमी मेल डेवलपमेंट अल्टरनेटिव नई दिल्ली, मानवीय दृष्टिकोण सेवा समिति एवं स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति के नेतृत्व में उद्यमी में मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न जनपदों के 21 वेंडर 200 से ज्यादा उद्यमियों के साथ 22 विक्रेताओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि डॉक्टर जीशान अमीन निदेशक घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, जिला उद्यान विभाग के पुष्पेंद्र त्रिपाठी ,डॉक्टर मनोज सिंह डिप्टी वेटरिनरी ऑफीसर पशुपालन विभाग, मानवीय दृष्टिकोण सेवा संस्थान से राम सजीवन पांडेय, स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति से अनुज श्रीवास्तव ने उद्यमियों और विक्रेताओं को विभिन्न जानकारी दी।
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.