लखनऊ- सोमवार को तालीमी बेदारी, सियासी कारोबारी एवं कौमी एकता के लिए राइन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. ऑल इंडिया जमीअतुल राइन के बैनर तले सिल्वर हाइट्स बादशाहनगर लखनऊ में हुए इस प्रोग्राम में ऑल इंडिया जमीअतुर राइन के अध्यक्ष डॉ अरशद इकबाल ने की. जबकि अध्यक्षता असलम राईनी ने की। प्रोग्राम में सर्वसम्मति के साथ उत्तर प्रदेश जमीअतुर राईन के अध्यक्ष जनाब वसीम राईनी साहब महासचिव मोहम्मद तबरेज़ इकबाल को बनाया गया।जमीयत के राष्ट्रीय सदर डॉ इक़बाल साहब ने देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना आज़ाद के यौमे पैदाइश के दिन को शिक्षा दिवस के रूप में मानते हुए तमाम राईन समाज को शिक्षा की अहमियत को समझाते हुए बिरादरी को शिक्षा से जोडने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।जनाब वसीम राईनी जी ने संगठन को प्रदेश में मज़बूत करने के साथ-साथ समाज की राजनीतिक भागीदारी पर ज़ोर देते हुए कहा राजनीत से तमाम रास्ते खुलते है जिस क़ौम की भागीदारी राजनीति में नहीं वह क़ौम हर स्तर पर पिछड़ जाती। आखरी में जनाब अनीस मंसूरी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार भी तशरीफ़ लाएं।।कार्यक्रम की सदारत जनाब असलम राईन साहब ने की व कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद आरिश राईनी ने किया कार्यक्रम में अधिवक्ता तबरेज़ इक़बाल,रुदौली चेयरमैन जनाब जब्बार राईनी,एजाज़ राईनी,अनीस राईनी, मुईनरुद्दीइन राईन,एवम सैकड़ों के तादाद में राईन समाज के लोगों ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम को सफल बनाया।
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.