मिर्जापुर जनपद में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के पुण्यतिथि के कार्यक्रम में लगाया राहुल गांधी अमर रहे के नारा. वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल. कार्यक्रम में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राजन पाठक के साथ कई नेता रहे मौजूद.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने जीवित नेता का ही एक कार्यक्रम में अमर रहे का नारा लगा दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह नारा किसी और के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी के लिए लगाने लगे. हालांकि उनके समर्थक को जब इस बात का इल्म हुआ तब सुधार कर राजीव गांधी जिंदाबाद का नारा लगाने लगे. इस वाक्य को मौजूद किसी ने अपने मोबाइल के कैमरे से कैद कर लिया और थोड़ी देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब यह वीडियो जिले भर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवान दत्त उर्फ राजन पाठक के नेतृत्व में आवास विकास कॉलोनी में स्थित राजीव गांधी पार्क में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम किया गया था. कार्यक्रम में नगर के कार्यकर्ता भी पहुंचे थे राजीव गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद मौजूद कार्यकर्ता राजधर दुबे ने एक बार नहीं बल्कि दो बार राहुल गांधी अमर रहे का नारा लगा दिया और मौजूद कार्यकर्ता व नेता भी लगाने लगे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्यकर्ता राजभर दुबे ने कहा कि भूल से राहुल जी का नाम आ गया होगा मगर ऐसा कुछ नहीं है.
आवास विकास कालोनी राजीव गांधी पार्क में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवान दत्त उर्फ राजन पाठक ने मूर्ति पर मालयर्पण करते हुए कहा कि गरीबी उन्मूलन और सामाजिक समरसता विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान पंचायती राज संस्थाओं को बढ़ावा देने और राष्ट्र निर्माण में युवाओं और महिलाओं की केंद्रीय भूमिका के लिए अथक प्रयास करते थे.कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद, कांग्रेस नेता चुनमुन शुक्ला ,शशि भूषण दुबे कंचनी, पूर्व चेयरमैन दीपचंद जैन जिला पंचायत सदस्य कृष्ण गोपाल चौधरी,रमेश चन्द्र प्रजापति पप्पू, मोहित मिश्रा, जनार्दन पांडेय जैसे नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.