news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर: पुलिस ने लग्जरी कार का नंबर बदलकर हरियाणा से बिहार ले जा रहे 20 लाख के विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

मिर्जापुर: पुलिस ने लग्जरी कार का नंबर बदलकर हरियाणा से बिहार ले जा रहे 20 लाख के विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

मिर्जापुर: पुलिस ने लग्जरी कार का नंबर बदलकर हरियाणा से बिहार ले जा रहे 20 लाख के विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

  •   जेपी पटेल
  •  2025-05-04 19:43:22
  •  0

मिर्जापुर जनपद की पुलिस ने दो अन्तर्राजीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.इनके पास से विभिन्न ब्रांड के 310 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब को बरामद किया है.बरामद अंग्रेजी अवैध शराब की कीमत 20 लाख रुपए है.अलग-अलग राज्यों के फर्जी गाड़ी प्लेट नंबर बदलकर कर हरियाणा से बिहार ले जाकर महंगे दाम में सप्लाई करते थे.

मिर्जापुर के मड़िहान पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली है.मड़िहान पुलिस ,एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो अन्तर्राजीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो लग्जरी होंडा सिटी कार के डिग्गी में अवैध विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब छिपाकर बिहार ले जा रहे थे. बरामद शराब की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है.गिरफ्तार मोहम्मद जावेद, गोसाई टोला बोरिंग रोड़ थाना पाटलिपुत्र जनपद पटना,बिहार और राहुल कुमार आलमपुर थाना दीदारगंज जेथुली जनपद पटना,बिहार के रहने वाले हैं.दोनों हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीद कर लग्जरी होंडा सिटी कार के डिग्गी में रखकर अलग-अलग राज्यों के फर्जी गाड़ी नंबर प्लेट लगाकर बिहार में ले जाकर महंगे दामों में सप्लाई करने का काम करते थे. पुलिस ने इनके पास से अवैध विभिन्न प्रकार के अंग्रेजी शराब जॉनी वॉकर रेड लेब की 76बोतल, रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट 144बोतल, ब्लेंडर प्राइड 58बोतल, मैजिक मोमेंट्स 32 बोतल बरामद किया है जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है.

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया की मड़िहान, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने होण्डा सिटी कार में छिपाकर अवैध रूप से परिवहन की जा रही अलग-अलग ब्राण्ड की 310 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया है जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है.साथ ही दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि वे अंग्रेजी शराब को हरियाणा से कम दाम में खरीद कर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बिक्री कर देते है.जब हम लोग हरियाणा से शराब लेकर चलते है तो हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रेदश में फर्जी नम्बर प्लेट DL7CF8951 तथा बिहार में प्रवेश करने पर वास्तविक नम्बर प्लेट BR01CL5985 का इस्तेमाल करते है.गिरफ्तार अभियुक्त जावेद द्वारा बताया गया कि वह पिछले वर्ष भी होण्डा सिटी कार में हरियाणा से अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा था कि घोरावल के आगे कार पुलिया के पास पलट गयी थी जिसे छोड़कर हम भाग निकले थे. दोनों शातिर शराब तस्कर हैं पूछताछ कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट