मिर्जापुर जनपद के दो एसडीएम ने UPSC की परीक्षा पास कर IAS बन गए हैं. हेमंत कुमार मिश्रा 13 वां रैंक, सौम्या मिश्रा को 18वां रैंक हासिल की है. सौम्या मिश्रा वर्तमान में मड़िहान तहसील की एसडीएम है और हेमंत मिश्रा एसडीएम के ट्रेनिंग पर हैं.
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट आज जारी हो गया है. इस परीक्षा में मिर्जापुर के दो एसडीएम भी आईएएस की परीक्षा पास की है. हेमंत मिश्रा और सौम्या मिश्रा ने परीक्षा पास की है .हेमंत मिश्रा का 13वीं रैंक है तो सौम्या मिश्रा का 18वीं रैंक है. हेमंत मिश्रा एसडीएम की ट्रेनिंग ले रहे हैं तो वही सौम्या मिश्रा मिर्जापुर जिले के मड़िहान तहसील की एसडीएम है.IAS का रिजल्ट आते ही दोनों पीसीएस हेमंत और सौम्या को अधिकारियों की बधाई मिल रही है. हेमंत मिश्रा बिहार राज्य के बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड के अंतर्गतआने वाले कुसरूपा के रहने वाले हैं. पिता ओमप्रकाश मिश्रा, शिक्षा अधिकारी हैं. मां नम्रता मिश्रा प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं.हेमंत की स्कूली शिक्षा बक्सर से है. उन्होंने 12वीं की पढ़ाई डीएवी पटना से की है.इसके बाद उन्होंने जामिया-मिलिया इस्लामिया से ग्रेजुएशन और जेएनयू से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर जामिया मिलिया से PhD करने के दौरान पहली बार मे ही पीसीएस परीक्षा पास कर ली थी. 8वां रैंक मिला था.अब चौथी बार मे आईएएस की परीक्षा पास कर लिए जिन्हें 13वां रैंक मिला है. इस कामयाबी के पीछे अपने माता-पिता को बताया है.
यूपी पीसीएस परीक्षा के सेकंड टॉपर्स रही सौम्या मिश्रा भी आईएएस की परीक्षा पास कर ली है. इन्हें 18वां रैंक मिला है. चौथी बार में सौम्या मिश्रा भी परीक्षा पास कर ली है.सौम्या मिश्रा उन्नाव जिले के पूर्वा की रहने वाली हैं. सौम्या मिश्रा की स्कूलिंग राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय से की है. सरकारी स्कूल से 12वीं की है. अपना ग्रेजुएशन भूगोल विषय में दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज से किया है. पोस्ट ग्रेजुएशन दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से की है. पिता राघवेंद्र मिश्रा दिल्ली में प्रोफेसर हैं. सौम्या की मां हाउसवाइफ हैं.इसका श्रेय अपने माता पिता को दिया है.एसडीएम रहते हुये पढ़ाई के लिये समय निकाला.डीएम प्रियंका निरंजन को जॉब करते हुए स्पोर्ट किया इसको लेकर धन्यवाद दिया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.