मिर्जापुर जनपद में ट्रक और डंपर में आमने सामने भीषड़ टक्कर हो गई,टक्कर इतना जबरदस्त था की दोनों गाड़ियों में भयानक आग लग गई. डंपर चालक आग की लपटो के चलते अंदर फस गया ज़िन्दा जल गया.वही दोनों गाड़ियों पर सवार अन्य लोगों कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई है.सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम की मदद से आग पर काबू पाया.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के धसड़ा मोड़ के पास बीती रात नेशनल हाईवे रीवा मिर्जापुर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया.ट्रक और डंपर में आमने-सामने भीषड़ टक्कर हो जाने से दोनों गाड़ियों में भयानक आग लग गई आग इतना जबरदस्त था कि डंपर चालक अंदर फस गया .आग की तेज लपटे के चलते कोई मदद करने नहीं पहुंचा जिससे डंपर चालक जिंदा ही जल गया.दोनों गाड़ियों में सवार अन्य लोगों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है ट्रक मिर्जापुर की ओर रीवा की तरफ जा रही थी वही डम्पर रीवा की ओर मिर्जापुर की तरफ आ रही थी. थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत के रीवा-वाराणसी हाईवे धसड़ा मोड़ के पास पहुंचने पर आमने सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई आग लगने से डंपर चालक बब्बन डंपर ट्रक के चेंबर में फस गया. चालक चिल्लता रहा आग इतना तेज था कोई मदद करने नहीं पहुंचा जिससे वह अंदर जिंदा जल गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम मदद से आग पर काबू पाया इस दौरान एक रूट घंटों बाधित रहा.
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि डंपर और ट्रक के आमने-सामने टक्कर में दोनों गाड़ियों में आग लग गई थी. डंपर चालक बब्बन की की जलने से मृत्यु हो गयी है, डम्पर के चैम्बर में शव के अवशेष पड़े मिले है. डंपर चालक गैपुरा विंध्याचल मिर्जापुर का रहने वाला था. ट्रक में गेंहु लदा हुआ था, जो गलत साइट से आ रहा था इसी कारण हादसा हुआ है.दोनों वाहनों के मालिकों को घटना का सम्बन्ध में मौके पर बुलाया गया है .थाना लालगंज पुलिस ने मृतक के शव और वाहनों को कब्जे में लेकर जांच कर रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.