news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : ट्रक और डंपर में हुई आमने-सामने टक्कर, दोनों गाड़ियों में लगी भयानक आग, डंपर चालक की जलने से दर्दनाक मौत

मिर्जापुर : ट्रक और डंपर में हुई आमने-सामने टक्कर, दोनों गाड़ियों में लगी भयानक आग, डंपर चालक की जलने से दर्दनाक मौत

  •   जेपी पटेल
  •  2025-04-10 22:22:37
  •  0

मिर्जापुर जनपद में ट्रक और डंपर में आमने सामने भीषड़ टक्कर हो गई,टक्कर इतना जबरदस्त था की दोनों गाड़ियों में भयानक आग लग गई. डंपर चालक आग की लपटो के चलते अंदर फस गया ज़िन्दा जल गया.वही दोनों गाड़ियों पर सवार अन्य लोगों कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई है.सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम की मदद से आग पर काबू पाया.

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के धसड़ा मोड़ के पास बीती रात नेशनल हाईवे रीवा मिर्जापुर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया.ट्रक और डंपर में आमने-सामने भीषड़ टक्कर हो जाने से दोनों गाड़ियों में भयानक आग लग गई आग इतना जबरदस्त था कि डंपर चालक अंदर फस गया .आग की तेज लपटे के चलते कोई मदद करने नहीं पहुंचा जिससे डंपर चालक जिंदा ही जल गया.दोनों गाड़ियों में सवार अन्य लोगों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है ट्रक मिर्जापुर की ओर रीवा की तरफ जा रही थी वही डम्पर रीवा की ओर मिर्जापुर की तरफ आ रही थी. थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत के रीवा-वाराणसी हाईवे धसड़ा मोड़ के पास पहुंचने पर आमने सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई आग लगने से डंपर चालक बब्बन डंपर ट्रक के चेंबर में फस गया. चालक चिल्लता रहा आग इतना तेज था कोई मदद करने नहीं पहुंचा जिससे वह अंदर जिंदा जल गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम मदद से आग पर काबू पाया इस दौरान एक रूट घंटों बाधित रहा.

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि डंपर और ट्रक के आमने-सामने टक्कर में दोनों गाड़ियों में आग लग गई थी. डंपर चालक बब्बन की की जलने से मृत्यु हो गयी है, डम्पर के चैम्बर में शव के अवशेष पड़े मिले है. डंपर चालक गैपुरा विंध्याचल मिर्जापुर का रहने वाला था. ट्रक में गेंहु लदा हुआ था, जो गलत साइट से आ रहा था इसी कारण हादसा हुआ है.दोनों वाहनों के मालिकों को घटना का सम्बन्ध में मौके पर बुलाया गया है .थाना लालगंज पुलिस ने मृतक के शव और वाहनों को कब्जे में लेकर जांच कर रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट