मिर्जापुर जिले में प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की जान ले ली है. दोस्त को मेला देखने के बहाने घर से बुलाकर रेलवे ट्रैक के पास ले जाकर शराब पिलाकर पत्थर से सिर कूच कर हत्या कर फरार हो गये थे.आरोपी युवक अपने दोस्त के ही चचेरी बहन से प्रेम करता था,मृतक युवक इस बात को लेकर नाराज था.प्रेम में बाधा बन रहे चचेरे भाई राहुल को आशीष ने अपने दोस्त महेंद्र के साथ मिलकर हत्या की. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक किनारे हत्या कर फेके गए युवक के शव का पर्दाफाश कर दिया है. प्रेम में बाधा बन रहे युवक की दोस्तों ने ही हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है चुनार थाना क्षेत्र के शिवाजी पुरम कैलहट के रहने वाले राहुल सिंह ,आशीष कुमार सिंह और महेंद्र कुमार सिंह दोस्त थे. राहुल सिंह की चचेरी बहन से आशीष कुमार सिंह प्रेम करता था राहुल इससे नाराज था इसी को लेकर आशीष ने महेंद्र के साथ राहुल को मेला देखने के बहाने रेलवे ट्रैक के पास बुलाया जहां शराब पिलाकर पत्थर से सिर कूच कर हत्या कर फरार हो गए थे. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आशीष कुमार सिंह और महेंद्र कुमार सिंह को चुनार थाना क्षेत्र के शिवशंकरी धाम अंडरपास परसोधा पुल के नीचे से आज गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हत्या में प्रयोग किए गए पत्थर को बरामद करते हुए जेल भेज दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में बुधवार को प्रेस वार्ता कर युवक के मिले शव का पर्दाफाश करते हुए बताया की. रेलवे ट्रैक के किनारे चुनार थाना क्षेत्र के शिवशंकरी धाम मंदिर के पास राहुल का शो मिला था राहुल आशीष कुमार सिंह और महेंद्र कुमार सिंह का दोस्त था. आशीष प्रेम करता था इस बात को लेकर राहुल नाराज था. राहुल को रास्ते से हटाने के लिए महेंद्र के साथ आशीष कुमार सिंह ने मिलकर हत्या कर दी है दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ कर दोनोँ को जेल भेजा जा रहा है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.