मिर्जापुर: राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन किया.प्रेस वार्ता कर योगी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां गिनाई. कहा 8 साल में यूपी में लगभग प्रति व्यक्ति की आय एक लाख 24 हजार रुपये हो गई है,जबकि 2016-17 में 45000 हजार रुपए थी.लायन आर्डर अच्छा होने के कारण देश का सबसे पसंदीदा राज्य यूपी बन गया है.अखिलेश की सरकार 2016-2017 में थी तो यूपी की राजस्व स्टांप विभाग के थी 11 करोड़ अब बढ़कर 29900 करोड़ हो गई पूरे यूपी में 3 गुना इनकम बढ़ा है.
विंध्याचल धाम में पहुँचे उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. पत्रकार वार्ता करते हुए योगी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां गिनाई.कहा 8 साल में यूपी में लगभग प्रति व्यक्ति की आय हुई एक लाख 24 हजार रुपये हो गई है.जबकि 2016-17 में थी 45000 हजार रुपए थी.लायन आर्डर अच्छा होने के कारण देश का सबसे पसंदीदा राज्य यूपी बन गया है.अखिलेश की सरकार 2016-2017 में थी तो यूपी की राजस्व स्टांप विभाग के थी 11 करोड़ अब बढ़कर 29900 करोड़ हो गई ,पूरे यूपी में 3 गुना इनकम बढ़ा है.2916 के पहले हर साल सर्किल रेट बढ़ता था खरीदार पर स्टांप का शुल्क बढ़ता था.यहां बिना सर्किल रेट बढ़ाए तीन गुना हुआ है.मिर्जापुर में 2016-17 में 5592 करोड़ थी अब 17823 करोड़ रूपया हो गया है. यहां खरीदार प्लाट मकान इंडस्ट्रीज लगाने वाला संख्या बढ़ रही है.
मंत्री ने कहा महिलाओं को स्टांप शुल्क में छूट की सीमा 1 करोड़ किया जायेगा. बताया कि दिव्यांग व आर्मी के शहीद परिवारो को रजिस्ट्री कराने पर छूट का प्राविधान हैं. प्रदेश में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ी है. किसी भी व्यक्ति के द्वारा भूमि सम्पत्ति की रजिस्ट्री कराने पर रजिस्ट्री कार्यालय द्वारा तत्काल रजिस्ट्री अभिलेख उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. कतिपय वेंडरो के द्वारा अधिक दाम पर स्टाम्प बेचने की शिकायत के बारे में मंत्री ने कहा कि यदि इस तरह की कहीं शिकायत प्राप्त होती है तो अपने सम्बन्धित रजिस्टार को अवगत कराये. वेंडर को ब्लैक लिस्टेड करते हुए कार्यवाही की जाएगी.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.