मिर्जापुर जनपद में कच्चे मकान और झोपड़ी पर बुलडोजर गरजा.दो दर्जन से अधिक कच्चे मकान और झोपड़ी को जेसीबी से जमीदोंज कर दिया गया हैं.उच्च न्यायालय के आदेश पर वन विभाग ने पुलिस राजस्व टीम की मदद से ध्वस्त कराया है.वन विभाग की जमीन पर कई सालों से अवैध कच्चा मकान और झोपड़ी लगाकर कब्जा कर रखा था.
मड़िहान तहसील क्षेत्र के सुकृत वन रेंज तालर गांव के डोगिया कम्पार्ट नम्बर दो के वनभूमि पर अवैध रूप से निर्माण किए गए कच्चा मकान और झोपड़ी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर सोमवार को बुलडोजर चलाया गया है.बताया जा रहा है वन विभाग के जमीन पर अवैध रूप से झोपड़ी व मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था. जिसमें विगत कई सालों से वन भूमि जमीन को खाली कराने का प्रयास किया जा रहा था मगर खाली नहीं हो पा रहा था. किसी व्यक्ति ने हाई कोर्ट इलाहाबाद में अपील की हाई कोर्ट के आदेश पर वन विभाग के अधिकारी और राजगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र पटेल पुलिस बल और राजस्व की टीम के साथ मौके पहुंचकर.बुलडोजर चलाकर बने झोपड़ी और कच्चे मकान को जमींदोज कर दिया. इस दौरान कब्जा करने वाले लोग फरार हो गए थे.
वन विभाग के एसडीओ कपिल कुमार ने बताया की वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया था एक व्यक्ति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील की थी हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. जो लोग अवैध रूप से आक्रमण किया था उनके पास पहले से ही मकान और जमीन है फिलहाल अवैध रूप से बनाए गए सभी निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.