news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : कच्चे मकान और झोपड़ी पर गरजा बुलडोजर,मचा हड़कंप

मिर्जापुर : कच्चे मकान और झोपड़ी पर गरजा बुलडोजर,मचा हड़कंप

  •   जेपी पटेल
  •  2025-04-07 23:46:51
  •  0

मिर्जापुर जनपद में कच्चे मकान और झोपड़ी पर बुलडोजर गरजा.दो दर्जन से अधिक कच्चे मकान और झोपड़ी को जेसीबी से जमीदोंज कर दिया गया हैं.उच्च न्यायालय के आदेश पर वन विभाग ने पुलिस राजस्व टीम की मदद से ध्वस्त कराया है.वन विभाग की जमीन पर कई सालों से अवैध कच्चा मकान और झोपड़ी लगाकर कब्जा कर रखा था.

मड़िहान तहसील क्षेत्र के सुकृत वन रेंज तालर गांव के डोगिया कम्पार्ट नम्बर दो के वनभूमि पर अवैध रूप से निर्माण किए गए कच्चा मकान और झोपड़ी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर सोमवार को बुलडोजर चलाया गया है.बताया जा रहा है वन विभाग के जमीन पर अवैध रूप से झोपड़ी व मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था. जिसमें विगत कई सालों से वन भूमि जमीन को खाली कराने का प्रयास किया जा रहा था मगर खाली नहीं हो पा रहा था. किसी व्यक्ति ने हाई कोर्ट इलाहाबाद में अपील की हाई कोर्ट के आदेश पर वन विभाग के अधिकारी और राजगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र पटेल पुलिस बल और राजस्व की टीम के साथ मौके पहुंचकर.बुलडोजर चलाकर बने झोपड़ी और कच्चे मकान को जमींदोज कर दिया. इस दौरान कब्जा करने वाले लोग फरार हो गए थे.

वन विभाग के एसडीओ कपिल कुमार ने बताया की वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया था एक व्यक्ति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील की थी हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. जो लोग अवैध रूप से आक्रमण किया था उनके पास पहले से ही मकान और जमीन है फिलहाल अवैध रूप से बनाए गए सभी निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा

Tag :  

संबंधित पोस्ट