news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर :राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने वक्फ़ संशोधन बिल को लेकर कहा गरीब मुसलमान और महिलाओं का होगा उद्धार

मिर्जापुर :राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने वक्फ़ संशोधन बिल को लेकर कहा गरीब मुसलमान और महिलाओं का होगा उद्धार

  •   जेपी पटेल
  •  2025-04-04 22:49:51
  •  0

मिर्जापुर : विंध्याचल धाम में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने किया मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन. पत्रकारों से बात करते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.गौशाला से बदबू आने की बात पर कहा कि सबको सदबुद्धि दे भगवान.कहा कि जो लोग महाकुंभ की आलोचना करते हैं फिर जाकर डुबकी लगाते हैं. पेश हुए वक्फ़ संशोधन बिल को लेकर कहा इसके पहले ट्रिपल तलाक, सीएए 377 आया था, जो गरीब मुस्लिम महिलाएं के हित के लिए था.वक्फ़ बिल पारित हुआ है इससे करोड़ मुसलमान जो गरीब महिला है उनका जीवन उद्धार होगा.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह मिर्जापुर के विंध्याचल धाम पहुंचे जहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा कहा विपक्ष के तमाम लोग सनातन के कार्यक्रम में भाग लेने में भी शरमाते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक और सीएए का मामला आया तो काफी हल्ला मचाया गया कहा गया कि इससे नागरिकता छिन जाएगी.एक भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं गई.जबकि ट्रिपल तलाक का लागू होने के बाद गरीब मुसलमान महिलाओं की हित के लिए काम किया गया .उन्होंने कहा कि वक्फ बिल पारित हुआ है इससे गरीब मुसलमान और महिलाओं का उद्धार होगा

विंध्य कॉरिडोर निर्माण अपने को लेकर कहा कि कल्पना विपक्ष की सरकार में संभव था क्या, प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की सोच के चलते यह सपना साकार हुआ है आज भव्य और दिव्य विंध्य कॉरिडोर बनकर तैयार है. भक्तों की सहूलियत मिल रही हैं. यह केवल बीजेपी के सीएम और पीएम ही कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री गंगा में डुबकी लगाते हैं और सिर पर थाल लेकर त्रिपुन्ड लगाकर चलते हैं तो सनातनियों को गर्व की अनुभूति होती है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट