मिर्जापुर जिले में 10 दिन पहले लापता महिला का जंगल में कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में ले लिया.कंकाल की कपड़े से शिनाख्त होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मिर्जापुर जिले में राजगढ़ थाना क्षेत्र के चौखडा जंगल में शुक्रवार को एक मानव कंकाल मिला. पास पड़े कपड़ों से चौखडा गांव की रहने वाला एक व्यक्ति ने कंकाल की शिनाख्त अपनी 65 वर्षीय पत्नी के रूप में की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम केे लिए भेज दिया. बताया जा रहा है सुदामी देवी 26 मार्च को घर से लापता हो गई थी.परिजनों राजगढ़ थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट लिखाया था. जंगल में मानव कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी थाना राजगढ़ पुलिस बल व फील्ड यूनिट के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. मौके से बरामद कपड़ो के आधार पर परिजनों ने मानव कंकाल की पहचान की.परिजनों ने पुलिस को बताया कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत चौखड़ा जंगल में एक मानव कंकाल होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पास में बरामद कपड़े से पहचान कराया.मृतक महिला के पति बहादुर ने पुलिस को बताया कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी 26 मार्च से लापता थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर जांच में जुट गई है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.