news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश

मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश

  •   जेपी पटेल
  •  2025-04-03 20:58:36
  •  0

मिर्जापुर पटेहरा कला ब्लाक के एक युवक ने ड्रीम 11 ऐप पर 49 रुपये लगाकर 3 करोड़ रुपये जीता है.युवक आईपीएल मैच के दौरान लखनऊ और पंजाब टीम के बीच अपनी टीम बनाया था.तीन करोड़ रुपये जितने पर परिवार में खुशी का माहौल है. युवक एक अधिवक्ता के मुंशी का काम करता है.

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के नक्सल प्रभावित पटेहरा कला के डढ़िया मलुवा के रहने वाले दयाराम की किस्मत रातों रात चमक गई है. दयाराम मड़िहान तहसील में अधिवक्ता के मुंशी का काम करते है. आदिवासी दयाराम ने ड्रीम 11 पर 49 रुपये लगाकर 3 करोड़ रुपये जीता है. दयाराम नेआईपीएल मैच के दौरान लखनऊ और पंजाब के बीच अपनी टीम बनाई थी.दयाराम ने देवेंद्र प्रताप 8005 के नाम से अपनी ID बनाई थी.जिसमें वह तीन करोड़ रुपए जीता है. दयाराम के मुताबिक आईपीएल में लखनऊ और पंजाब के मैच में 49 रुपये लगाए थे 3 करोड़ रुपये जीता हूं. 2 करोड़ 10 लख रुपए कट कर मिलेगा. जानकारी और मेहनत करने वाले की जीत होती है. ढाई साल से खेल रहा था अब जीतने पर परिवार में खुशी है.परिवार में पांच लोग हैं जिसमें तीन बच्चे शामिल है एक बेटा प्रयागराज में पढ़ाई कर रहा है और दो बच्चे पास के आदर्श इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं. इस पैसे से अब बच्चों की पढ़ाई और मकान निर्माण में प्रयोग करेंगे. हम आपको बता दे दयाराम मड़िहान तहसील में अधिवक्ता के मुंशी का काम करते हैं उनकी कमाई की बात किया जाए तो 300 रुपये प्रति दिन हो जाती थी, परिवार चलाना मुश्किल हो रहा था.आज भी दयाराम का खपड़े वाला कच्चा मकान जिसमें वह रहते हैं.किस्मत चमक जाने के बाद खुश है.इस पैसे से हम अपने बच्चों की पढ़ाई और मकान निर्माण कराने के साथ ही अन्य कामों के प्रयोग में लाएंगे.

Tag :  #ड्रीम11 #दयाराम #तीनकरोड़ #आईपीएल #मिर्जापुर

संबंधित पोस्ट