news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : पति के सामने पत्नी की हुई दर्दनाक मौत,पत्नी का बाल और एक हाथ उखड़ कर हुआ अलग

मिर्जापुर : पति के सामने पत्नी की हुई दर्दनाक मौत,पत्नी का बाल और एक हाथ उखड़ कर हुआ अलग

  •   जेपी पटेल
  •  2025-04-01 20:07:22
  •  0

मिर्जापुर जनपद में थ्रेसर मशीन के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई.गेहूँ की थ्रेसरिंग के समय महिला इधर उधर बिखरे गेंहू के बालियों को इक्क्ठा करते समय बाल फसने से हादसा हुआ. हादसा इतना जबरदस्त था कि महिला के बाल उखड़ गए और हाथ कट कर अलग हो गया.पति के सामने ही पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई.

मिर्जापुर के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के बलापुर गांव मे मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. गेहूँ की थ्रेसरिंग करते समय थ्रेसर मशीन की चपेट मे आने से महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया.सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.बताया जा रहा है विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के बलापुर गांव के रहने वाले मुन्नी लाल पाल घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर खेत मे किराये के थ्रेसर मशीन से गेहूँ की थ्रेसरिंग अपने पत्नी गुनराजी और अन्य लोगों के साथ करा रहे थे. थ्रेसर मे गेहूँ की फसल को मुन्नीलाल पाल लगा रहे थे अन्य लोग सहयोग कर रहे थे वही गेहूँ की कुछ बालिया इधर उधर बिखरी थी जिसे पत्नी गुनराजी उसे इक्क्ठा कर रही थी.इस दौरान अचानक उसका बाल थ्रेसर मशीन की चपेट मे आ गया हादसा इतना जबरदस्त था कि महिला का हाथ भी काट कर अलग हो गया जिससे तत्काल गुनराजी की मौत हो गई.पति के सामने ही पत्नी की दर्दनाक मौत पर मौजूद लोग आवाक रह गए .सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया तथा लोगों की भीड लग गई. ग्राम प्रधान पप्पू पाल ने घटना की तत्काल सूचना तहसीलदार सदर व थाना विन्ध्याचल को दी.मौके पर पहुंचे गैपुरा चौकी प्रभारी आनंद शंकर ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौजूद क्षेत्रीय लेखपाल शम्भू नाथ यादव ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी है.

विंध्याचल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थ्रेसरिंग करते समय एक महिला की मौत हुई है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना की जांच की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट