मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी संकट में होते हैं मां विंध्यवासिनी दरबार जरूर पहुंचते हैं. मऊ 2005 दंगे के समय हो या आजमगढ़ 2008 में काफ़िले पर हुए पथराव,2015 इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ समारोह में जाते समय पुलिस के रोकने के बाद भी मां विंध्यवासिनी दर्शन किया. अब यूपी में सीएम बदलने की बात के बीच मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां विंध्यवासिनी देवी के परम भक्त हैं. जब भी योगी आदित्यनाथ को संकट आता है मां विंध्यवासिनी दरबार पहुंचकर दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लेते हैं. सांसद थे तब पर भी विंध्यवासिनी देवी मंदिर पहुंचते थे मुख्यमंत्री हैं तभी पहुंच रहे हैं. मऊ 2005 दंगे के समय सांसद रहते जब संकट आया था तो विंध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी से आशीर्वाद लिया था यही नहीं 3 साल बाद 2008 में आजमगढ़ काफिले पर जब पथराव हुआ था तो जान बचाकर मां विंध्यवासिनी के शरण पहुंचे थे.साथ ही 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ समारोह में शिरकत करने जा रहे थे पुलिस ने उन्हें भदोही मिर्जापुर वाराणसी रास्ते पर रोक दिया था इसके बावजूद भी पुलिस को चकमा देकर मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया था.अब मुख्यमंत्री बदलने की बात यूपी में तेज हो गई है इस बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन कर मां विंध्यवासिनी से शक्ति मांगा है.
मिर्जापुर सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा बताते हैं कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 2015 में छात्र संघ समारोह आयोजित कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ आमंत्रित थे ,मगर छात्र संघ में विरोध के वजह से मिर्जापुर के रास्ते इलाहाबाद विश्वविद्यालय जाना चाह रहे थे. लेकिन योगी आदित्यनाथ को भदोही वाराणसी मिर्जापुर के सभी इलाहाबाद एंट्री पॉइंट पर जगह-जगह नाकेबंदी कर पूरा पुलिस महकमा खड़ा था ताकि योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय न पहुंच पाए. इसकी मौजूद भी योगी आदित्यनाथ पुलिस को गुमराह कर इलाहाबाद न जाने की बात कह कर मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया.उस समय के तत्कालीन मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन थे उन्हें इलाहाबाद जिला अधिकारी ने एक पत्र भेजा था कहा था विश्वविद्यालय छात्र संघ समारोह की अनुमति नहीं है इसलिए उन्हें मिर्जापुर में ही रोक लिया जाए.इसीलिए इलाहाबाद जिला प्रशासन के कहने पर रोक लिया गया था ,अष्टभुजा गेस्ट हाउस पर घंटों रोका गया था. इसके बावजूद भी मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया था. और भदोही के औराई तक जाने में सफल भी हो गए थे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां विंध्यवासिनी के प्रति आस्था है वह सांसद थे तब पर भी आते थे मुख्यमंत्री हैं तब पर भी मां विंध्यवासिनी दरबार आ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के हरदोई के भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्याम प्रकाश ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. इस बयान के बाद से यूपी में सीएम बदले जाने का राजनीति गर्म है. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर शक्ति मांगा है. इसी के साथ आगामी चैत्र नवरात्रि मेला को लेकर मां विंध्यवासिनी परिसर का निरीक्षण कर नवरात्रि मेला की तैयारी का जायजा लिया.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के दौरान मुख्यमंत्री ने मां विन्ध्यवासिनी के चरणों में लाखों रुपये का 6 किलोग्राम का चांदी का सिंह जिस पर सोने का लेप लगा है उसे अर्पित किया हैं.इस सिंह को एक श्रद्धालु ने विंध्य विकास परिषद को दान किया था. हम आपको बता दे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब से मुख्यमंत्री बने हैं हर नवरात्रि मेला शुरू होने से पहले मां विंध्यवासिनी दरबार आते हैं दर्शन पूजन कर श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा के लिए अधिकारियों को निर्देश देकर जाते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां विंध्यवासिनी के परम भक्त हैं, मुख्यमंत्री यहां पर विंध्य कॉरिडोर का निर्माण कराया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.