मिर्जापुर आर्यभट्ट बाल ज्ञान केंद्र गरीब निर्धन बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगा रहा है.मिर्जापुर के नारायनपुर ब्लाक के कोलना गांव में स्वदेश विकास ट्रस्ट के अंतर्गत आर्यभट्ट बाल ज्ञान केंद्र है. जिसके तहत विद्यालय में पढ़ाई करने करने के बाद 1 से लेकर 5 तक और कहीं-कहीं आठवीं तक छात्रों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है उन बच्चों को जिनके परिजन किसानी खेती और श्रम से जुड़े हुए हैं आर्थिक स्रोत भी इतने नहीं है कि वह कोचिंग पढ़ सके लगभग 30 गांव में इस तरह का शिक्षण कार्य नारायनपुर ब्लॉक चल रहा है. आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र सिंह ने बताया की कोलना विकासखंड नारायणपुर जनपद मिर्जापुर में यह संस्था बच्चों को शिक्षा दे रही है.मैं देखने आया तो बच्चों की पढ़ाई देख बहुत अच्छा लगा और सबसे बड़ी बात इस संस्था की यह है कि यहां बच्चों को 30 तक पहाड़े याद काराए जाते हैं उसके साथ ही नैतिक शिक्षा भी दी जा रही है साथ ही प्रत्येक 3 महीने पर बच्चों को निःशुल्क बिस्कुट शिक्षा सामग्री दी जाती है कोलना गांव में शिक्षा का कार्य गांव की बिटिया शालिनी सिंह करा रही हैं जो की एक अच्छी स्कॉलर और स्नातक हैं और इसी के साथ अपना पढ़ाई भी कर रही हैं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.