मिर्जापुर : महाराष्ट्र सरकार की पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे विंध्याचल धाम पहुंच कर किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन. नागपुर के हिंसा को लेकर कहा गृह मंत्रालय और मुख्यमंत्री अपनी भूमिका निभा रहे हैं यह राजनीति का विषय नहीं है चिंता का विषय होती है. औरंगज़ेब और अजीत पवार के बयान को लेकर बचती नजर आई. महाकुंभ की व्यवस्था और काशी कॉरिडोर के साथ विंध्य कॉरिडोर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की.
महाराष्ट्र सरकार की पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में रविवार को मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम पहुंची जहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया. वही पत्रकारों से बात करते हुए नागपुर हिंसा को लेकर कहा इस पर चर्चा हो चुकी है.हमारे मुख्यमंत्री विस्तृत और अच्छा वक्तव्य दिया है.और कोई भी ऐसी घटना देश में घटती है वह राजनीति का विषय नहीं होती है चिंता का विषय होती है.हर नागरिक का सुरक्षा है राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. गृह मंत्रालय और इसमें मुख्यमंत्री अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले दिनों हुए सांप्रदायिक दंगे के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की इफ्तार पार्टी में मुसलमानों को लेकर दिए बयान मुस्लिम समुदाय को डराने या सांप्रदायिक विवाद पैदा करने की किसी भी कोशिश को सकती से जवाब दिया जाएगा साथी कहा था आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी जिसको लेकर राजनीति जहां गर्म है वही इस सवाल को लेकर पंकजा मुंडे ने कहा मैं उनकी प्रवक्ता नहीं हूं किसी के बारे में टिप्पणी नहीं करती.
महाराष्ट्र से लेकर पूरे देश भर में औरंगजेब को लेकर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है भाजपा राजनीति कर रही है इस सवाल को लेकर कहा पंकजा मुंडे मंत्री ने कहा कोई भी सवाल हो मैं इतिहास भविष्य के लिए नहीं बोलती हूं. मेरी हिस्ट्री देखा जाए तो किसी भी चीज पर भाषण नहीं करती हूं.मैं अपने काम को लेकर केवल बोलती हूं .
महाराष्ट्र सरकार की पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे इस समय उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों के दौरे पर हैं जगह-जगह धार्मिक स्थलों पर जाकर दर्शन पूजन कर रही हैं. विंध्याचल धाम पहुंची पंकजा मुंडे ने मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन करते हुए कहा मैं महाकुंभ, काशी के बाद विंध्याचल धाम आई हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए बोली मां विंध्यवासिनी धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अच्छा काम हुआ है. महाकुंभ में देखा बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया जो काशी में कॉरिडोर विंध्याचल में कॉरिडोर का निर्माण हुआ है इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन करती हूं.गंगा में वोट चला रहे नाविकों से मैने बात की तो उन्होंने बताया कि 10 साल पहले कोई रोजगार नहीं था आज यहां रोजगार मिल रहा है.पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. बहुत अच्छा इस समय यहां के लोगों में ऊर्जा है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.