मिर्जापुर जिले में पुलिस और हेरोइन तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई.पुलिस ने एक हेरोइन तस्कर के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है.मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है. पुलिस ने पति-पत्नी हेरोइन तस्कर के साथ एक अन्य हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है.इनके पास से 6.50 करोड़ से ज्यादा का हेरोइन ड्रग्स बरामद किया है.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में एसएसपी सोमेन बर्मा के नेतृत्व में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीती रात कटरा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और एसओजी और सर्विलेंस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक नशा तस्कर को पैर में गोली मार कर गिरफ्तार किया गया है.साथ ही पैर में गोली लगने वाले ड्रग्स तस्कर के पत्नी और एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 6.50 करोड़ का हेरोइन बरामद किया गया है. घायल हेरोइन तस्कर और सिपाही का जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है राजगढ़ पुलिस, कटरा पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलेंस की संयुक्त टीम ने एक हेरोइन तस्कर प्रमोद सोनकर को राजगढ़ और दो हेरोइन तस्कर पति पत्नी नन्हे कसेरा और रूपा कसेरा को कटरा कोतवाली इलाके के तुलसी चौक से पकड़ा तो उनके पास से 6:50 करोड़ का हेरोइन मिला.हेरोइन तस्कर का मुख्य सरगना नन्हे कसेरा ने पुलिस को बताया कि दूसरे स्थान पर भी हेरोइन रखा गया है. पुलिस जब नन्हे कसेरा को उस स्थान पर ले गई तो वहां हेरोइन के जगह असलहा रखा हुआ मिला .इस दौरान नन्हे कसेरा पुलिस पर असलहा से फायर करने का प्रयास किया तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर की नन्हे के पैर में गोली लगी. फायर के दौरान एक सिपाही नितेश कुमार भी घायल हो गया दोनों को जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर इलाज चल रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश कुमार सिंह ने बताया की तीन हेरोइन तस्कर को पकड़ा गया था इनके पास से 6:50 करोड़ का हेरोइन बरामद की गई थी. जब थाने ले जा रहा था तो नन्हे कसेरा ने और हेरोइन बरामदगी करने के लिए ले गया,वहा हेरोइन के जगह असलहा मिला उसी असलहा से पुलिस टीम पर फायर किया और वहां से भागने का प्रयास करने लगा तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है.इस दौरान एक पुलिस कांस्टेबल को चोटे आई है.इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.