news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: ट्रेन रुकते ही यात्री चढ़ा ट्रेन की छत पर, करंट की चपेट में आने से झुलस कर गिरा नीचे उठाने की बजाय बनाते रहे लोग वीडियो

मिर्जापुर: ट्रेन रुकते ही यात्री चढ़ा ट्रेन की छत पर, करंट की चपेट में आने से झुलस कर गिरा नीचे उठाने की बजाय बनाते रहे लोग वीडियो

  •   जेपी पटेल
  •  2025-03-21 23:52:13
  •  0

मिर्जापुर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर महानंदा एक्सप्रेस के रुकते ही यात्रा कर रहा एक यात्री ट्रेन के छत चढ़ गया, ट्रेन की छत पर चढ़ने से यात्री करेंट की चपेट में आने से झुलसा गया थोड़ी देर तक ट्रेन के छत पर लेटा रहा अचानक नीचे गिर गया,नीचे घायल पड़े यात्री को उठाने के बजाय मौजूद लोग अपने अपने मोबाइल में वीडियो बनाने लगे. रेलवे पुलिस ने मंडलीय अस्पताल पहुंचाया हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है बिहार प्रान्त के अररिया जिले के थाना भरगमा गांव शंकरपुर का रहने वाला रोशन अपने भांजे प्रकाश कुमार के साथ दिल्ली से महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से गांव जा रहा था. शुक्रवार के रात 8.6 मिनट पर मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर जैसे महानंदा एक्सप्रेस खड़ी हुई भांजे को शौचालय का बहाना बताकर रोशन ट्रेन के छत पर चढ़ गया थोड़ी देर जब रोशन नही लौटा तो भांजा जाकर देखा तो छत पर चढ़ जाने से OHE करेंट की चपेट में आने से झुलस कर ट्रेन के छत पर पड़ा रहा ट्रेन से निचे उतारने के लिए रेलवे पुलिस प्रयास कर रही थी इस दौरान अचानक प्लेटफार्म नंबर एक और दो के बीच निचे रेलवे ट्रैक पर गिर गया.आरपीएफ ने तत्काल पहुंच कर उसे ट्रैक से प्लेटफार्म पर लाया एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर पहुंचाया जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि दिल्ली से बिहार की तरफ जा रही महानंदा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15484 प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची तो इंजन से चौथे बोगी जनरल कोच संख्या NF 216637 से यात्रा कर रहे हैं एक यात्री जनरल कोच के छत पर चढ़ गया और ओएचई करंट की चपेट में आने से झुलस ने से गंभीर रूप से घायल हो गया निचे उतारने के लिए प्रयास किया जा रहा था कि वह एक और दो प्लेटफार्म के बीच अचानक निचे गिर गया. ड्यूटी पर लगे जवानों की मदद से तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.घायल रोशन शर्मा के साथ उसका भांजा प्रकाश कुमार था जिसने पूछताछ में बताया मामा का मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. दिल्ली से अररिया बिहार इलाज के लिए हम लोग गांव ले जा रहे थे. मिर्जापुर ट्रेन रुकने पर शौचालय के बहाने मामा निकाला और ट्रेन के छत पर चढ़ गया था. वही आरपीएफ पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट