मिर्जापुर : अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य मिर्जापुर पहुंचे.संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा लेकर पहुंचने पर पत्रकारों से बात करते हुए सपा और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा कहा सपा और बीजेपी सरकार में कोई अंतर नहीं है उनके सरकार में भी गुंडाराज था इनके सरकार में भी गुंडाराज है. बीजेपी को पहले नाथूराम गोडसे पर चर्चा करना चाहिए औरंगजेब पर बाद में, अखिलेश यादव कन्फ्यूज्ड है.कभी पीडीए को अल्पसंख्यक कभी अगड़ा तो कभी आधी आबादी बताते हैं.
अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा लेकर मिर्जापुर के पटेल चौक पहुंचे. उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया.भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा.औरंगजेब के विवाद को लेकर कहा यह बीजेपी की यह सोची समझी साजिस है .वह औरंगजेब पर बहस क्यों करती है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर चर्चा क्यों नहीं करती. नाथूराम गोडसे जो देश के राष्ट्रपिता को गोलीमार का हत्या कर दी उस पर ये चर्चा नहीं करते उस पर इन्हें सांप शुंग जाता है. औरंगजेब ने तो अपने पिता को भी बंधक बनाया था लेकिन नाथूराम गोडसे ने इस देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी गोली मारकर के मौत के घाट उतार दिया था इसलिए औरंगजेब क्रूर था नाथूराम गोडसे महा क्रूर था. नाथूराम गोडसे में चर्चा करें तब औरंगजेब पर चर्चा करें.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा 80- 20 पर अखिलेश यादव उस दिन बोलना बंद कर दिया था.जिस दिन हमने नारा दिया 85 हमरा 15 में सब बटवारा है, योगी और अखिलेश में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. अखिलेश के सरकार में गुंडाराज था आज के सरकार में भी बड़े पैमाने पर गुंडाराज है.पहले भी सरकार मनमानी पर उतारू थी आज भी उतारू है. पहले अखिलेश यादव ने आरक्षण जनजाति में प्रमोशन आरक्षण खत्म किया था आज भाजपा सरकार पूरी तरह से आरक्षण व्यवस्था निगल गई है.
अखिलेश यादव के पीडीए नारे को लेकर कहा अखिलेश यादव खुद भ्रमित हैं वह पीडीए की बात तो करते हैं. कभी पीडीए परिभाषा अल्पसंख्यक बताते हैं कभी अगड़ा बताते हैं कभी देश का आधी आबादी बताते हैं, जो खुद कन्फ्यूज्ड है वह दूसरों को दिशा क्या देगा.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.