news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : मिर्जापुर में बीजेपी जिला अध्यक्ष की घोषणा किया गया होल्ड, दावेदारी करने वालों में मायूसी

मिर्जापुर : मिर्जापुर में बीजेपी जिला अध्यक्ष की घोषणा किया गया होल्ड, दावेदारी करने वालों में मायूसी

  •   जेपी पटेल
  •  2025-03-16 22:26:39
  •  0

मिर्जापुर में भाजपा के नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को कियक गया होल्ड. कई जनपदों के जिला अध्यक्षों की घोषणा होने की बावजूद भी मिर्जापुर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को किया गया होल्ड, पर्यवेक्षक आकर लौटे. वर्तमान जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का कार्यकाल अभी बढ़ा.

मिर्जापुर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की कर्मभूमि और कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की जन्मभूमि है साथ ही अपनादल एस पार्टी गठबंधन की सबसे बड़ी सहयोगी दल अनुप्रिया पटेल सांसद व केंद्रीय मंत्री हैं और उनके पति आशीष पटेल एमएलसी व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.माना जा रहा है.गठबंधन की राजनीति के चलते नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति उलझ गई है. उत्तर प्रदेश में लंबे समय से इंतजार कर रहे भारतीय जनता पार्टी के कई जनपदों के नेताओं का इंतजार खत्म हो गया, कई जनपदों नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो गई है.वही मिर्जापुर जनपद में नया जिला अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर होल्ड कर दिया गया है.जिससे नए अध्यक्ष के लिए दावेदारी कर रहे नेताओं में एक बार फिर मायूसी देखी जा रही है.अभी भी मिर्जापुर के कुछ नेता लखनऊ से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं.बीजेपी संगठन ऐसा नाम चाहता है जो भाजपा और अपना दल (एस) दोनों को पसंद हो.

मिर्जापुर में भारतीय जनता पार्टी से बृजभूषण सिंह वर्तमान में जिला अध्यक्ष हैं. 2019 में बालेंदुमणि त्रिपाठी को हटाकर बृजभूषण को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद दो बार इनकी कार्यकाल बढ़ाया गया था.कहा जाता है अनुप्रिया पटेल के कहने पर बालेंदुमणि त्रिपाठी को हटा कर बृजभूषण सिंह को बनाया गया था.अब एक बार फिर सूत्रों के अनुसार अपना दल एस के हस्तक्षेप के बाद होल्ड कर दिया गया है. अगले चरण में नए जिलाध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है. तब तक के लिए बृजभूषण सिंह की कार्यकाल बढ़ गया है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट