मिर्जापुर में तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई .कार में सवार बाप बेटे की मौके पर ही मौत हो गई चार की हालत गंभीर है वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. सोनभद्र से बहू की विदाई कराकर वाराणसी जा रहा था परिवार
मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर हाईवे पर बीती रात होली के दिन भीषड़ सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई जिसमें कार सवार बाप बेटे की मौके पर ही मौत हो गई चार अन्य लोग घायल हो गए सभी घायलों को आनन फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है जहां पर इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है वाराणसी जनपद के शिवपुर के रहने वाले त्रिलोकी नाथ केशरी उनकी पत्नी मंजू केशरी, बेटा आदित्य केशरी, और खुशबू, आनवी होली की रात सोनभद्र के ओबरा बेटे आदित्य के ससुराल होली खेलने पहुंचे थे.होली खेलने के बाद बहू नेहा की विदाई कराकर सभी इनोवा कार से घर वापस हो रहे थे जैसे ही कार अहरौरा के हनुमान घाटी के पास पहुंची तभी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार पलटने के बाद चालक सभी घायलों को छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अहरौरा अस्पताल पहुंचाया जहां दुर्घटना में पिता त्रिलोकी नाथ केशरी बेटे आदित्य को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल आदित्य की मां मंजू केशरी आदित्य की पत्नी नेहा सहित खुशबू और आनवी को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है जहां पर इलाज चल रहा है.
अहरौरा थाना प्रभारी अजय कुमार सेठ ने बताया कि इनोवा कार पलटने से हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई है.चार घायल है. सड़क पर पलटी हुई कार को क्रेन की मदद से हटवा दिया गया है. कार चालक मौके से फरार है उसकी तलाश कराई जा रही है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.